img

विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘सुनने में आया है कि बीजेपी अपने 150 विधायकों के टिकट काटने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ राज्य विधानसभा में 100 विधायक धरने पर बैठ गए। हमारे पास पहले से ही 50 विधायक हैं। इसलिए गणना सरल है, हमने 300 सीटों को पार कर लिया है।’ 

 

इसी दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सपा चाहती है कि जातिगत जनगणना हो। अखिलेश यादव ने कहा किकेंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान नेता जी, लालू यादव और दक्षिण भारत के प्रमुख नेताओं ने आचरण करने की मांग की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

 

समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का ‘फॉर्मूला’ बताया है। उन्होने ने आगामी चुनाव में 300 से अधिक सीटों के आंकड़े का समीकरण दिया। अखिलेश यादव ने इस दौरान महंगाई और अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा। इसी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने काफी वक्त से उठ रही जातिगत जनगणना (Caste Census) की मांग का भी समर्थन किया।