Nude-photoshoot : Hilary Duff का न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

Nude-photoshoot : तीन बच्चों की मां Actress Hilary Duff वीमेन्स हेल्थ मैगजीन कवर के लिए न्यूड फोटोशूट कर चर्चा में छाई हुई हैं. इस मैगजीन कवर में हिलरी अपनी परफेक्ट टोन्ड बॉडी और टैटू को फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं. How I met your father फेम एक्ट्रेस ने इस मैगजीन के फोटोशूट के साथ ही बॉडी इमेज इशूज पर भी बातें की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर कर एक नोट भी लिखा है.
उन्हें कई बार बॉडी इमेज को लेकर बातें सुनने को मिली है जिसपर हिलरी ने अब अपने इस शानदार न्यूड फोटोशूट से जवाब दे डाला है. उन्होंने कहा- 'मेरे करियर की वजह से...मैं इसमें खुद की कोई मदद नहीं कर सकती थी वैसा बनने के सिवा...मैं कैमरे पर होती थी और एक्ट्रेसेज स्किनी होती हैं.' हिलरी ने बताया कि वे 17 साल की उम्र में ईटिंग डिस्ऑर्डर से गुजर चुकी हैं.
अब तीन बच्चों की मां हिलरी अपने शरीर में पूरी तरह सहज हैं. वे कहती हैं- मुझे अपनी बॉडी पर नाज है. मुझे गर्व है कि मैंने तीन बच्चों को जन्म दिया है. मैं ऐसे स्थान पर पहुंच चुकी हूं जहां मुझे मेरे शरीर के साथ हुए बदलावों से सुकून है. मैं ये भी बताना चाहूंगी कि फोटोशूट के दौरान मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे पूरे शरीर पर ग्लो डाला और मुझे बेहतरीन पोजिशिन में पोज देने में मदद की.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।