Pathaan Review: रिलीज के बाद सिनेमाघरों के बाहर लगी भीड़, लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

Shah Rukh Khan Pathaan Review Live News Update: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म ‘पठान‘ के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी भी कर रहे हैं। वहीं फैंस इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित भी हैं, क्योंकि किंग खान इस फिल्म में एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। वहीं शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।
साथ ही इस फिल्म में शाहरुख खान सोल्जर के रोल में हैं। वहीं पहले दिन पहला शो देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ भी जुट गई है। तो आइए जानते हैं फैंस को कैसी लगी है ये फिल्म और ट्विटर पर फिल्म को लेकर फैंस कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।
साथ ही इस फिल्म में शाहरुख खान सोल्जर के रोल में हैं। वहीं पहले दिन पहला शो देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ भी जुट गई है। तो आइए जानते हैं फैंस को कैसी लगी है ये फिल्म और ट्विटर पर फिल्म को लेकर फैंस कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।
https://twitter.com/rohitjswl01/status/1618106093774999552?t=uJd6zoQv1nUW0-zT_JvkFg&s=19
https://twitter.com/Tutejajoginder/status/1618107284873437191?t=HXW7rmY0UyEVDAt0e8NHiQ&s=19
https://twitter.com/Anujkumarojha00/status/1618084650672611329?t=Io2JJdHlLLyNm0PnQUucSg&s=19