पठान की शुरू हुई एडवांस बुकिंग सिनेमाघर लगभग फुल

मनोरंजन- एक तरह भारत मे दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की आगमी फ़िल्म पठान का बॉयकॉट जारी है। लोग दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं जर्मनी में पठान फ़िल्म के टिकट की धड़ाके से एडवांस बुकिंग जारी है।
फ़िल्म की रिलीज को अभी पूरे 2 महीने बाकी हैं। लेकर जर्मनी के लोग धड़ाके से फिल्म की एडवांस टिकट बुक कर रहे हैं। 28 दिसम्बर से फ़िल्म पठान की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हुई है और लोग बड़े मन से इस फ़िल्म को देखने का मूड बना रहे हैं।
जर्मनी के मल्टीप्लेक्स चेन की वेबसाइट पर एक नजर डाली तो पता चला कि फिल्म की टिकट बिक्री शुरू कर दी गई है।बर्लिन, एसेन, डैमटोर, हार्बर, हनोवर, म्यूनिख और ऑफेन बैंक में 7 सिनेमाघरों में बुधवार, 25 जनवरी को पठान के शो लगभग फुल हैं।
पठान फ़िल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से साफ है कि भारत मे फ़िल्म को भले ही बॉयकॉट गैंग का शिकार होना पड़ रहा है। लेकिन फ़िल्म को शाहरुख की लोकप्रियता अच्छी कमाई करवाएंगी।
Advance booking in overseas has begun in Germany for #Pathaan & it's madness all over !!
— AMAAN (@amaan0409) December 28, 2022
Berlin, Hamburg-Dammtor, Hamburg-Harburg, Offenbach are almost housefull.
25th Jan 2023 - The King of Overseas is coming y'all 🥵🔥 pic.twitter.com/rYsJU30HVs