रणवीर की न्यूड फोटो पर बोली राखी तुम कितने हैंडशम हो ऐसे ही फोटो शूट करवाया करो, वीडीयो वायरल

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. मनोरंजन

रणवीर की न्यूड फोटो पर बोली राखी तुम कितने हैंडशम हो ऐसे ही फोटो शूट करवाया करो, वीडीयो वायरल

Ranveer Singh nude videos


मनोरंजन: रणवीर सिंह की न्यूड फोटो की चर्चा इस समय हर ओर है। कई लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं यो कई लोग उनका समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि यह उनकी इच्छा है जिसे यह नही पसन्द वह इसे न देखे। रणवीर सिंह के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुई है वही हर दिन कोई न कोई इंडस्ट्री से जुड़ा बड़ा नाम रणवीर सिंह के समर्थन में खुलकर खड़ा हो रहा है। वही अब राखी सावंत ने रणवीर का पक्ष लेते हुए कहा है, मैं अभी अभी दुबई से आई हूं मैं काफी थकी हुई हूँ लेकिन मैं अभी भी रणवीर की न्यूड फोटोज की बात सुन रही हूं। 

उन्होंने आगे कहा यह हैरत की बात है। लड़कियां एकदम न्यूड होकर कैमरे के सामने आती है। अगर रणवीर सिंह न्यूड होकर आ गए तो क्या हुआ यह देश की किंतनी लड़कियों के ऊपर उनकी मेहरबानी है। उन्हें देखकर हमारी आंखों को किंतनी शांति महसूस हुई है कि हमने एक लड़के को न्यूड देखा। किंतना हैंडशम दिख रहा है यह हाय गर्मी। रणवीर तुम इस तरह ही फोटो शूट करवाओ तुम इसमे अच्छे लगते हो और मैं तुमको ऐसे ही देखना चाहती हूं।
राखी सावंत का यह वीडीयो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वायरल हो गया लोग उनकी आलोचना करने लगे। यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तरह तरह के भद्दे कमेट कर रहे हैं। एक यूजर कहता है कि आप रणवीर सिंह की बात कर रहे हो आप उर्फी जावेद को ले लो। वही एक यूजर कहता है कि वास्तव में मैंने रणवीर सिंह से हैंडशम लड़का आज तक नही देखा।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश