Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : अक्षरा ने पहना हीरो से जड़ा लहँगा, कीमत जानकर सबके उड़ गए होश

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai। AbhiRa Wedding । इंडियन टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो में लगातार एक के बाद नए ट्विस्ट आया करते हैं। पर अब शो उस शिखर पर पहुँच चुका है जिसका फंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार था।
इस समय शो में AbhiRa की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। नाच-गाने, मस्ती और उतार चढ़ाव और दमकेदार ड्रामे के साथ AbhiRa शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं। इस शादी के साथ ही शो की रेटिंग बढ़ती जा रही हैं। फैंस में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी का एक्सिटमेंट साफ देखा जा सकता है। पर इससे भी ज्यादा जब फैंस को इस शादी में हुए खर्चे के बारे में पता चलेगा तब तो सबके होश ही उड़ जाएंगे।
अब जब शादी की इतनी धूम हो और दूल्हा इतना खास हो तो भला दुल्हन का लहंगा कैसे खास नहीं होगा। आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) ने शो में हीरों से जड़ा ब्राइडल लहंगा पहना है।
अब इससे इतना तो साफ है कि मेकर्स भी इस शादी को लेकर काफी एक्सिटमेंट में थे। AbhiRa की शादी के ग्रैंड अफेयर को ग्रैंड बनाने में मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और हीरो से जड़ा हुआ लहँगा मंगवा लिया।
बता दें कि हर्षद चोपड़ा (अभिमन्यु बिरला)-प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) की शादी जयपुर में हो रही है। इस शादी पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहा दिया है।
दुल्हन के गेटअप में प्रणाली राठौड़, राजपूताना अंदाज़ में लोगों का दिल जीत रहीं हैं। वहीं हर्षद चोपड़ा व्हाइट एंड गोल्ड शेरवानी में एकदम प्रिंस लग रहे हैं।
एक्ट्रेस के हीरो से जाड़े लहँगे की कीमत 2 लाख 35 हजार कही जा रही है। महँगा होने के साथ ही यह काफी हैवी लहंगा है जिसे प्रणाली ने बेहद ही खूबसूरती और ग्रेस के साथ संभाल रखा है।
शो में राजशाही अंदाज में उनकी एंट्री कराई गई है। इस सीन में वो घूंघट ओढ़े बड़ी ही नज़ाकत और फिल्मी स्टाइल में एंट्री लेतीं हैं। साथ ही उनकी ब्राइडल चुनरी में #Abhi Ki Akhsu लिखा हुआ है। जिसने भी यह सीन देखा को अक्षरा का दीवाना हो गया।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।