;
entertainment-news

Aadipursh Box Office Collection: लगातार गिरता जा रहा आदिपुरुष का कलेक्शन

×

Aadipursh Box Office Collection: लगातार गिरता जा रहा आदिपुरुष का कलेक्शन

Share this article
Aadipursh Box Office Collection: लगातार गिरता जा रहा आदिपुरुष का कलेक्शन
Aadipursh Box Office Collection: लगातार गिरता जा रहा आदिपुरुष का कलेक्शन


डेस्क। ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने दमदार ओपनिंग की थी पर जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म की कमाई कम होती ही जा रही है। फिल्म की ओपनिंग 86.75 करोड़ से हुई थी पर पांचवें दिन तक ये कमाई 10 करोड़ तक पहुंच गई है। जिससे मेकर्स को भारी नुकसान भी हो रहा है। चौथे दिन तक फिल्म ने भारत में कुल 237.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 247.90 करोड़ का हो गया है। आपको बता दें कि फिल्म के कलेक्शन में आ रही भारी गिरावट इसे लेकर चल रहे विवाद के कारण ही हो भी रही है।

पहले दिन फिल्म ने कुल 86.75 करोड़ कमाये, जिसमें से 37.25 करोड़ हिंदी, 48 करोड़ तेलुगू, 0.4 करोड़ मलयालम, 0.7 करोड़ तमिल और 0.4 करोड़ कन्नड़ से कमाये फिर दूसरे दिन फिल्म ने 65.25 करोड़ कमाये, जिनमें से 37 करोड़ हिंदी, 26.65 करोड़ तेलुगू, 0.3 करोड़ मलयालम, 0.8 करोड़ तमिल और 0.5 करोड़ कन्नड़ में रहा। पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में 24.78 % की गिरावट भी देखी गई है।
चौथे दिन फिल्म ने महज 16 करोड़ कमाए थे, जिसमें से 8.5 करोड़ हिंदी से, 6.9 करोड़ तेलुगू से, 0.1 करोड़ मलयालम से, तमिल से 0.35 करोड़ और कन्नड़ से 0.15 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद तीसरे दिन के मुकाबले फिल्म की चौथे दिन की कमाई में 76.85% की गिरावट दर्ज की गई है और पांचवें दिन की बात करें तो फिल्म ने केवल 10.80 करोड़ ही कमा के दिखाए हैं।
आपको ये भी बता दें कि फिल्म को लेकर कई लोगों ने विवाद खड़ा किया है। वहीं दर्शक भी इससे काफी नाखुश हैं। जिसके चलते अब लोग फिल्म के टिकट कैंसिल भी करा रहे हैं और लोगों को फिल्म के डायलॉग और राम की छवि से भी दिक्कत है। 

Advertisement
Full post