परिणीति चौपड़ा की वजह से अजय ने खाया बेटे से थप्पड़

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. मनोरंजन

परिणीति चौपड़ा की वजह से अजय ने खाया बेटे से थप्पड़

परिणीति चौपड़ा की वजह से अजय ने खाया बेटे से थप्पड़ 


मनोरंजन - अभिनेत्री  परिणीति चौपड़ा और राघव चड्ढा सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. कई लोगों का दावा है कि जल्द ही वह एक दूसरे से शादी करने वाले हैं तो कई लोग कह रहे हैं कि उनकी इंगेजमेंट हो चुकी है. वहीँ आज हम आपको  परिणीति चौपड़ा और अजय देवगन से जुड़ा एक ऐसा रहस्य बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे.

बात उस समय की थी जब अजय देवगन और  परिणीति चौपड़ा अपनी लोकप्रिय फिल्म गोलमाल अगेन में काम कर रहे थे. लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई वहीं फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए अजय कहते हैं उनके बेटे युग ने  परिणीति चौपड़ा की वजह से उनको थप्पड़ मारा था.

अजय बोले- जब फिल्म में  परिणीति चौपड़ा के कैरेक्टर की मौत हो गई तो युग बहुत भावुक हो गया वह रोने लगा सब उसको देखकर हंसने लगे तभी वह गुस्सा हो गया और सबसे लड़ने लगा और उसने मेरे गाल पर थप्पड़ मार दिया. हाँ यह सब उसने दुलार में किया था.

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश