entertainment-news

Gadar 2 Box Office Collection Day 1: गदर 2 ने पहले ही दिन कर डाली इतनी कमाई

×

Gadar 2 Box Office Collection Day 1: गदर 2 ने पहले ही दिन कर डाली इतनी कमाई

Share this article
Gadar 2 Box Office Collection Day 1: गदर 2 ने पहले ही दिन कर डाली इतनी कमाई
Stik playstation, gambar berasal pexels

Gadar 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल स्टारर 'गदर' ने 22 साल बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो इस शुक्रवार पूरा हुआ. इसकी एक झलक बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रही है. जहां फिल्म तगड़ी कमाई करती नजर आ रही है. पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी खासी कमाई करके शाहरुख स्टारर 'पठान' को टक्कर दी है. तो चलिए जानते हैं अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले दिन कमाई का कितना आंकड़ा पार कर गई है.
गदर 2 की पहले दिन हुई बंपर कमाई
ये शुक्रवार सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद गदर और ओएमजी जैसी दो बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल रिलीज हो चुके हैं. अब 'गदर 2' का अर्ली स्टीमेट सामने आ चुका है. जिसमें इसका फर्स्ट डे कलेक्शन 40 करोड़ बताया जा रहा है.

पठान के बाद साल की दूसरी बड़ी फिल्म
'गदर 2' पठान के बाद फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जहां शाहरुख खान स्टारर 'पठान' का पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा तो वहीं सनी देओल स्टारर 'गदर 2' ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जिसके बाद ये साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म मानी जा रही है.

Advertisement
Full post

कैसी फिल्म है गदर 2
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, 'इस बार सनी हैंडपंप उखाड़ते नहीं है बस देखते हैं और पाकिस्तानी दुश्मनों के पसीने छूट जाते हैं. गदर एक इमोशन है और गदर 2 देखते हुए ये बात अच्छे से महसूस होती है. जब तारा सिंह पाकिस्तान में दुश्मनों का बैंड बजाता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है.

war ukraina rusia
tech-news

How To Disable Android Phone App Auto Update: अगर आपका भी बिना इस्तेमाल खत्म हो रहा है डेटा, तो स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग