नाटू-नाटू' बना पहला भारतीय ऑस्कर विजेता सॉन्ग

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. मनोरंजन

नाटू-नाटू' बना पहला भारतीय ऑस्कर विजेता सॉन्ग

नाटू-नाटू' बना पहला भारतीय ऑस्कर विजेता सॉन्ग


देश- ऑस्कर 2023 में डायरेक्टर एसएस राजामौली की फ़िल्म आरआरआर के 'नाटू-नाटू' गाने ने धूम मचा दी। फ़िल्म के गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग' कैटेगरी का ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवार्ड के साथ 'नाटू-नाटू भारत का पहला गाना बन गया है जिसे ऑस्कर अवार्ड मिला है।

वहीं भारत की 'द ऐलीफ़ेंट व्हिसपरर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता। इसके अलावा शौनक सेन की बनाई डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्म कैटेगरी का अवॉर्ड पाने से चूक गई।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश