प्लान होंगे फेल, अनुज- अनुपमा का होगा पुनर्मिलन

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. मनोरंजन

प्लान होंगे फेल, अनुज- अनुपमा का होगा पुनर्मिलन

प्लान होंगे फेल, अनुज- अनुपमा का होगा पुनर्मिलन 


मनोरंजन- स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा हर घर में अपनी जगह बना चुका है। परिवार के लोग अनुपमा शो को एक साथ मिलकर देखते हैं। अनुपना का संघर्ष लोगों की ऑंखें नम कर रहा है। परिवार के बीच दुःख झेलती अनुपमा की कहानी हर दिल में बस गई है। वहीं बीते दिनों से शो में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अनुपमा अपने पति अनुज कपाड़िया से अलग हो गई है। वनराज अनुपमा को अपनाने की हर संभव कोशिश में लगा हुआ है। 

अनुपमा की नई डांस एकेडमी का शुभारम्भ हो गया है। लोग डांस सीखने के लिए आ रहे हैं। पहला दिन काफी शानदार जाता है। एक छोटी बच्ची की एंट्री शो में हो चुकी है। वह डांस की शौक़ीन दिखाई गई है उसका डांस सीखने का मन है लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं। बच्ची के पिता की स्थिति देखकर अनुपमा उसको फ्री में डांस सिखाती है। 

वहीं अब अनुपमा शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। बरखा जो कपाड़िया हाउस में अनुपमा की जगह लेने को उतावली है वहीं अब पाखी की एंट्री कपाड़िया हाउस में होगी। पाखी कपाड़िया हाउस में बहु बनकर एंट्री करेगी। बरखा लगातार इस प्रयास में जुटी है कि वह  अनुज का दिल जीत ले। हालाकि अनुज कांताबेन हाउस आ जाएगा। 

अब सवाल यह है कि अनुपमा और अनुज का पुनर्मिलन हो पायेगा या नहीं। क्योंकि अनुज अनुपमा से मिलने का प्रयास कर रहा है लेकिन बरखा, वनराज और माया उन दोनों को मिलने नहीं देना चाहते हैं।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश