;
entertainment-news

Vicky Kaushal On Katrina Kaif: सुबह उठते ही यह काम करने लगती हैं कैटरीना कैफ

×

Vicky Kaushal On Katrina Kaif: सुबह उठते ही यह काम करने लगती हैं कैटरीना कैफ

Share this article
Vicky Kaushal On Katrina Kaif: सुबह उठते ही यह काम करने लगती हैं कैटरीना कैफ
Vicky Kaushal On Katrina Kaif: सुबह उठते ही यह काम करने लगती हैं कैटरीना कैफ

Vicky Kaushal On Katrina Kaif: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सिनेमा जगत में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले कपल हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के जबरदस्त फैन हैं। इनके फैंस इनकी लाइफस्टाइल जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। वहीं अब विक्की कौशल ने कैटरीना से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। 

उन्होंने कहा- मेरी और कैटरीन की सुबह की लाइफ बिलकुल अलग है मैं सुबह उठकर बोलना नहीं पसंद करता। मुझे काफी और नाश्ते के बाद ही चर्चा करना पसंद है लेकिन कैटरीन को उठते ही बोलना, लोगों से संवाद करना, चर्चा करना पसंद है। वह कभी भी किसी के साथ आसानी से जुड़ जाती हैं। 

Advertisement
Full post

इसके अलावा कैटरीना हफ्ते में एक दिन सभी नॉर्मल हाउस वाइफ की तरह रिएक्ट करती हैं वह घर का बजट बनाती हैं और यह जानने का प्रयास करती हैं कि कितना पैसा खर्च हो रहा है। जब वह यह करती हैं तो मैं मूक दर्शक बनकर उनको देखता हूँ और मेरे हाथ में पॉपकार्न का डिब्बा होता है।