पूर्व एक्टर और आमिर खान के भतीजे इमरान खान की अलग हो चुकी पत्नी अवंतिका मलिक ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद दोनों के तलाक की खबरों को कंफर्म माना जाने लगा है। अवंतिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पॉप-स्टार माइली साइरस के गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो फिर से शेयर किया और लिखा- तलाक उसके लिए सबसे अच्छी चीज थी, बस यूं ही कह रही हूं
उनका यह पोस्ट इमरान के सार्वजनिक रूप से एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ नजर आने के बाद आया है। दोनों ने 2013 में विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' में साथ काम किया था। अवंतिका और इमरान ने 2011 में शादी की और उनकी पहली संतान इमारा नाम की एक बेटी हुई। इमरान ने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से की थी। उन्हें आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था।
तलाक की खबरों के बीच पूर्व एक्टर इमरान खान की पत्नी अवंतिका का पोस्ट वायरल

Advertisement
Full post