;
entertainment-news

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode:अभिमन्यु और अक्षरा को एक करेगी ?

×

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode:अभिमन्यु और अक्षरा को एक करेगी ?

Share this article
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode:अभिमन्यु और अक्षरा को एक करेगी ?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode:अभिमन्यु और अक्षरा को एक करेगी ?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिनव ने गोयंका परिवार का जोरों शोरों से स्वागत किया. वहीं अभिमन्यु ने भी अक्षरा और अभिनव का साथ दिया. इतना ही नहीं अभिनव का हाथ बटांने के लिए उसने बारातियों के लिए रहने के इंतजाम भी किए. ये देख कर तो सुरेखा चाची ने सोचा कि चलो अब अड़ंगी मारते हैं. ऐसे में अपनी रहीसी दिखाते हुए सुरेखा चाची कभी अभिनव के घर पर तो कभी उसकी स्थिति पर कमेंट करती दिखीं.

एपिसोड में मचेगा बवाल जब होगी मंजरी की एंट्री

Advertisement
Full post

अब आने वाले एपिसोड में मंजरी की भी एंट्री होने वाली है. मिसेज बिरला अक्षरा और अभिनव के घर आ धमकेगी. इसकी खबर दोनों बच्चों रूही और अबीर को होगी. बच्चे जब बड़ों को बताएंगे कि उनके  लिए एक सरप्राइज है, तो अक्षरा एक्साइटमेंट में पूछेगी कि क्या सरप्राइज है. ऐसे में बच्चे बचाएंगे कि उनकी दीदा यानी दादी कसौली आ रही है.

अब ये सुनते ही अक्षरा के चेहरे पर परेशानी आ जाएगी. वहीं अभिमन्यु भी हैरान रह जाएगा. अभिनव के माथे पर भी परेशानी की लकीरें ये सोच कर आ जाएंगी कि कहीं अबीर की दादी उसे उसके पिता का सच न बता दे. वहीं जब मंजरी अभिनव-अक्षरा के घर पहुंचेगी तो उसे अक्षरा और अभिमन्यु के बीच एक अटूट रिश्ता नजर आएगा. ऐसे में वह इन दोनों को फिर से मिलाने की कोशिशें कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो क्या होगा बेचारे अभिनव का और आरोही ये कैसे सहेगी?

इस वजह से परेशान है अभिनव!

करंट ट्रैक में इस वक्त कायरव और मुस्कान की शादी होने जा रही है. गोयंका परिवार का शर्मा परिवार से बंधन बंधने वाला है. ऐसे में गोयंका फैमिली कसौली आई है. अक्षरा और अभिनव ने मिलकर उनके स्वागत की तैयारी की है, वहीं अभिमन्यु ने अभिनव के लिए होटल के कमरे 40% कम रेट में करवाए हैं. इसके लिए अभिनव बेहद खुश था.

बता दें अक्षरा और अभिनव इस वक्त फाइनेंशियल क्राइसेस से गुजर रहे हैं. अबीर की दवाई, पढ़ाई और बाकी खर्चों के बाद अब मुस्कान की शादी में काफी पैसा खर्च हो रहा है, ऐसे में उन्हें इस बात का भी आभास है कि वे गरीब हैं और उनका रिश्ता गोयंकाज में हो रहा है ऐसे में उनके स्वागत की तैयारी भी उनके लेवल की ही करनी होगी. अभिनव इन दिनों एपिसोड में इस प्रेशर में नजर आ रहा है.