Home मनोरंजन Bigg Boss 16 के विनर Mc stan पर लगा अब्दू रोजिक की...

Bigg Boss 16 के विनर Mc stan पर लगा अब्दू रोजिक की गाड़ी तोड़ने का आरोप

25
0

डेस्क। Bigg Boss winner Mc Stan: बिगबॉस 16 अपने कंटेंट से ज्यादा इसपर अपने कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा में था, वो टीम जिसमें साजिद खान, शिव ठाकरे, निमृत कौर, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे और तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक शामिल थे। शो के अंदर तमाम कोशिशों के बाद भी ये मंडली नहीं टूटी लेकिन शो के खत्म होने के बाद आलम काफी बदला रहा है। शो के विनर रैपर एमसी स्टैन और अब्दू की दोस्ती में दरार पड़ गई है। पहले अब्दू ने मीडिया को बताया था कि एमसी उनके बारे में गलत अफवाह फैला रहे हैं और फिर अब उनका कहना है कि रैपर की टीम ने उनकी गाड़ी से तोड़फोड़ भी की है।
अब्दू को स्टैन के फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं। साथ ही अब्दू ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर यह भी कहा था कि स्टैन उनका फोन नहीं उठा रहे हैं और उन्हें लेकर गलत खबरें भी फैला रहे हैं। उन्हें स्टैन के फैंस परेशान कर रहे हैं और इसके बाद दोनों एक ही समय पर बेंगलुरु में थे, जहां अब्दू के साथ गलत बर्ताव भी हुआ।
अब्दू की टीम ने मीडिया को यह बताया कि 11 मार्च को दोनों लोग बैंगलुरु में थे, जहां स्टैन का कॉन्सर्ट था। साथ ही अब्दू इसमें जाना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां एंट्री नहीं मिली और स्टैन के मैनेजर ने अब्दू से कहा कि वह नहीं चाहते कि अब्दू शो पर आएं।
यह भी कहा जा रहा है कि अब्दू टिकट लेकर शो में जाना चाहते थे, पर उन्हें स्टैन की टीम ने रोक दिया और इतना ही नहीं उन्हें बुरा भला तक बोला गया। अब्दू की टीम के मुताबिक उनकी गाड़ी को स्टैन की टीम ने तोड़ा है। अब्दू की मानें तो उन्हें स्टैन के साथ गाने के लिए दो बड़े ऑफर भी मिले हैं, लेकिन स्टैन ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते।
बिगबॉस के विनर बनने के बाद अक्सर एमसी स्टैन  सुर्खियों में रहते हैं। पहले उनका इंदौर वाला कॉन्सर्ट कैंसिल हुआ और अब उनका मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एमसी एक प्रोग्राम से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं और उनके फैंस सेल्फी लेने की कोशिश भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनका किसी के साथ झगड़ा हो जाता है और वह अपना आपा खो देते हैं और उसे मारने लग जाते हैं।  

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।