img

मनोरंजन– कृति सैनन और साउथ एक्टर प्रभास की आगामी फिल्म आदिपुरुष चर्चाओं में बनी हुई है। फ़िल्म का हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है फ़िल्म में हिन्दू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। 

फ़िल्म के अब तक जो पोस्टर सामने आए वह विवाद का कारण बन गए। कभी रावण के लुक पर सवाल उठे तो कभी बिना जनेऊ के भगवान राम को देख हिन्दू भड़क गए।
वहीं आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आदिपुरुष का एक नया पोस्टर सामने आया है। यह पोस्टर हनुमान जी का है। पोस्टर में हनुमान जी को राम भक्ति में लीन दिखाया गया है। पोस्टर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भगवान के लुक में मेकर्स ने कुछ बदलाव किया है।
पोस्टर में आप देख सकते हैं कि हनुमान जी ने विवादित जैकेट नहीं पहन रखी है। वह भक्ति भाव में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रुद्राक्ष और जनेऊ धारण कर रखा है। हनुमान के पीछे राम का किरदार निभा रहे प्रभास का चेहरा दिखाया गया है।
बता दें आदिपुरुष फ़िल्म में हनुमान का किरदार देवदत्त गजानन निभा रहे हैं। वह स्वयं हनुमान जी के भक्त हैं। यह फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते रहते।