img

Sana Makbul Unknown Facts: मुंबई में पले-बढ़े बच्चे अक्सर ग्लैमर की दुनिया को अपने सपनों में देखते हैं. कुछ ऐसा ही सपना बचपन से सना मकबूल ने भी देखा. 13 जून 1993 के दिन मुंबई में पैदा हुईं सना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह उनका असली नाम नहीं है. दरअसल, सना मकबूल का असली नाम सना खान है. अब सवाल उठता है कि आखिर उन्होंने अपना नाम क्यों बदला? आइए जानते हैं बर्थडे स्पेशल में…

नाम बदलने का पापा से कनेक्शन

हम आपको सना मकबूल के असली नाम से तो रूबरू करा चुके हैं, लेकिन अब आपको नाम बदलने की वजह भी बता देते हैं. दरअसल, सना के पिता का नाम मकबूल खान है. वह अपने पापा की बेहद लाडली हैं. यही वजह है कि जब वह ग्लैमर की दुनिया में अपने सपने को पूरा करने के लिए उतरीं तो उन्होंने अपने नाम में पापा का नाम जोड़ लिया और अपना नाम सना खान की जगह सना मकबूल कर लिया. 

नाम बदलने के पीछे एक और वजह

सना अपना नाम बदलने के पीछे एक और वजह बताती हैं. उनका कहना है कि जब उन्होंने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा तो सना खान नाम की कई एक्ट्रेस नजर आईं. ऐसे में उन्होंने अपना अलग नाम दिखाने की ठान ली और अपने नाम में पापा मकबूल खान का नाम जोड़ लिया. बता दें कि सना ने मुंबई के नेशनल कॉलेज से पढ़ाई-लिखाई की. 

ऐसे शुरू हुआ था सना का करियर

बता दें कि सना मकबूल के करियर की शुरुआत साल 2011 के दौरान हुई थी. उन्होंने सबसे पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और वहां अपना सिक्का जमाने के बाद एक्टिंग की दुनिया में आ गईं. शुरुआत में वह टीवी के कई विज्ञापनों में भी नजर आईं और धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं. 

इन सीरियल में कर चुकीं काम

सना ने टीवी की दुनिया में एमटीवी के रियलिटी शो स्कूटी टीन डीवा से रखा था. इसके बाद वह साल 2010 के दौरान सीरियल ईशान: सपनों को आवाज दे में नजर आईं. वहीं, कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्या नाम दूं, अर्जुन, आदत से मजबूर, विष जैसे सीरियल में भी उन्होंने अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए. साल 2021 के दौरान उन्होंने रियलटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया. हालांकि, वह सातवें नंबर पर रही थीं. बता दें कि सना कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें खेलेगी क्या, साइको, गल्लां, एक तू ही तो है आदि म्यूजिक वीडियो शामिल हैं.