मलाइका अरोड़ा की साड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल: कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर अपने लुक से सबको अपना दीवाना बना दिया है. हाल ही में एक इवेंट में मलाइका बेहद खूबसूरत मिंट ग्रीन साड़ी में नजर आईं, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस आर्टिकल में हम आपको मलाइका की साड़ी के बारे में सब कुछ बताएंगे, साथ ही उनके लुक की खूबियों पर भी नज़र डालेंगे.
मलाइका की साड़ी: एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन ऑफ एलिगेंस और स्टाइल
मलाइका की इस साड़ी में एक खास बात थी- उसका यूनिक डिज़ाइन. वानी वत्स के फैशन लेबल 'Vvani' की यह 'मिंट ग्रीन चंडीलियर ड्रॉप शिफॉन साड़ी' बेहद खूबसूरत थी, जिसमें हैंड एम्ब्रॉयडेड जॉर्जेट ब्लाउज था. ब्लाउज पर शीशे और सफेद कढ़ाई का बेहतरीन काम किया गया था. साड़ी का बैक भी शीशे के काम से सजाया गया था, जबकि बॉर्डर पर सफेद कढ़ाई और शीशे का बॉर्डर था. इस साड़ी में मलाइका का लुक देखते ही बनता था.
साड़ी की खूबियों पर एक नज़र
- शिफॉन फैब्रिक
- हैंड एम्ब्रॉयडेड जॉर्जेट ब्लाउज
- शीशे और सफेद कढ़ाई से सजा ब्लाउज
- साड़ी के बॉर्डर पर शीशे और सफेद कढ़ाई का काम
- मिंट ग्रीन कलर
मलाइका ने साड़ी के साथ पर्ल और रत्न जड़ित नेकपीस और मैचिंग स्टड्स पहने थे. उनका ग्लॉसी मेकअप और बालों का बन उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.
कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
मलाइका की इस खूबसूरत साड़ी की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे. इस साड़ी की कीमत है 79,500 रुपये! जी हाँ, आपने सही सुना. इस साड़ी में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन यह कीमत वाकई हैरान करने वाली है. लेकिन मलाइका के फैशन सेंस को देखते हुए यह कीमत ज़्यादा नहीं है.
मलाइका का लुक: एक इंस्पिरेशन
मलाइका का यह लुक हर किसी के लिए इंस्पिरेशन है. उन्होंने साड़ी को इतने खूबसूरती से कैरी किया है कि देखते ही बनता है. 50 की उम्र में भी उनकी फिटनेस और स्टाइल सबको प्रभावित करती है. अगर आप भी अपनी साड़ी को स्टाइलिश बनाने के तरीके ढूँढ रही हैं, तो मलाइका से प्रेरणा ले सकती हैं. मलाइका ने साड़ी के साथ हैवी जूलरी नहीं पहनी थी. उन्होंने साड़ी के साथ मिनिमल जूलरी को पेयर करके यह साबित कर दिया कि कम कभी कम नहीं होता, खासकर तब जब आपके पास एक परफेक्ट साड़ी हो. उनके इस लुक से सीखने के लिए ढेरों बातें हैं.
मलाइका के लुक से सीखें कुछ टिप्स
- मिंट ग्रीन रंग इस समय ट्रेंड में है.
- अपने कपड़ों के रंग के साथ मिनिमल जूलरी को चुनें.
- परफेक्ट हेयर स्टाइल और मेकअप अपने लुक को परफेक्ट बना सकते हैं.
Take Away Points
- मलाइका अरोड़ा की मिंट ग्रीन साड़ी बेहद खूबसूरत है.
- साड़ी की कीमत 79,500 रुपये है.
- मलाइका ने इस साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखा.
- यह लुक हर किसी के लिए इंस्पिरेशन का काम करता है.