जीवन शैली : किसी के साथ रिश्ते में आना बेहद आसान है लेकिन उस रिश्ते को उम्दा तरीके से निभा पाना बेहद कठिन। असल में जब दो लोग किसी रिश्ते में आते हैं तो वह सिर्फ एक दूसरे की अच्छी आदतों को नहीं अपितु उनकी बुरी आदतों को भी स्वीकार करते हैं। लेकिन कई बार- हम देखते हैं कि लोगों का एक अच्छा रिश्ता उनकी छोटी- छोटी आदतों की वजह से टूट जाता है।
वही आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के विषय में बताने जा रहे हैं जिनको अगर आप अपना लेते हैं तो आपका रिश्ता सिर्फ सफल नही होगा बल्कि आप अपने पार्टनर के साथ जीवन पर्यंत खुश रहेगे।
वक्त देना सीखें –
जब दो लोग रिश्ते में आते हैं तो उनको एक दूसरे को वक्त जरुर देना चाहिए। कई बार हम देखते हैं कि शुरुआत में पार्टनर अपने साथी को खूब वक्त देते हैं और बाद में वह उनके साथ टाइम एक्सपेंड नहीं करते। पार्टनर की यह आदत उनके रिश्ते को सबसे अधिक प्रभावित करती है कई बार साथी को वक्त न देने के कारण एक बेहतर रिश्ता खराब हो जाता है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का कहना है कि सभी को अपने रिश्ते को वक्त देना ही चाहिए यदि आप अधिक व्यस्त हैं तो आप अपने पार्टनर के लिए स्पेशन टाइम बना लें और उस समय अपने सभी काम छोड़कर उसके साथ वक्त बिताएं। यदि आप यह करते हैं तो इससे आपका रिश्ता मजबूत होता है और आप दोनो के मध्य प्रेम बना रहता है।
बातों को सुनें :
हम अक्सर अपनी कहना जानते हैं मानों बचपन से हमें यही सिखाया गया है कि अपनी कहो लेकिन धैर्य के साथ किसी की मत सुनों। हमारी यह आदतें हमारे रिश्ते को प्रभावित करती हैं और पार्टनर के मध्य बेवजह का झगड़ा शुरू हो जाता है। अगर आप किसी के साथ रिश्ते में बंधे हैं तो आपको अपने अंदर सुनने की प्रवृति विकसित करनी होगी। आपको अपने पार्टनर की हर बात सुननी चाहिए और उसके साथ बैठ कर उसकी समस्या का हल निकालने का प्रयास करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके पार्टनर का आप पर विश्वास बढ़ता है और आपका रिश्ता मजबूत होता है।
तनाव को नजर-अंदाज करें :
कई बार हम अपने पार्टनर से झगड़ा करते हैं और तनाव में रहने लगते हैं। बार-बार यही सोचते हैं कि क्या सामने वाले की नजर में हमारी कोई इज्जत नहीं है क्या हम उसके लिए महत्वपूर्ण नही हैं। यह सभी बातें हमें तनाव में जकड़ती हैं और तनाव के चलते हम अपने रिश्ते को खत्म कर देते हैं। कोशिश करनी चाहिए कि अपने आपस के झगड़े को सौम्यता के साथ सुलझा लें और अपने आपसी झगड़े को बार-बार याद करके तनाव न लें।
गलतियों को स्वीकार करें :
जब दो लोगो रिश्ते में आते हैं और कभी-कभी दोनों में आपसी कहा-सुनी होती है तो लोग अपने पार्टनर के सम्मुख झुकना नहीं पसंद करते हैं। लोगों की न झुकने और अपनी गलती को न स्वीकारने की आदत उनके रिश्ते को कमजोर बनाती है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकार लेता है तो उसके रिश्ते में कभी फूट नही पडती और व्यक्ति अपने रिश्ते को बेहतर और सफल बना पाता है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।