साइकिल से भी धीरे चलती है यह ट्रेन, 46 किलोमीटर का सफर तय करने में लगता है इतना समय

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. स्वास्थ/लाइफस्टाइल

साइकिल से भी धीरे चलती है यह ट्रेन, 46 किलोमीटर का सफर तय करने में लगता है इतना समय

साइकिल से भी धीरे चलती है यह ट्रेन, 46 किलोमीटर का सफर तय करने में लगता है इतना समय


रोचक- भारत एक ऐसा देश है जहां लोग सबसे अधिक यात्रा करना ट्रेन से पसन्द करते हैं। लोगों को ट्रेन का सफर बेहद आरामदायक और सेफ्टी का लगता है। ज्यादातर लोग तेज चलने वाली ट्रेनों से सफर करना पसंद करते हैं। वहीं देश मे कई ऐसी सुपरफास्ट ट्रेन हैं जो आपको आपकी डेस्टिनेशन तक आसानी से लेकर जाती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के विषय में बताने जा रहे हैं जो बेहद स्लो चलती है।

जानें सबसे स्लो ट्रेन के बारे में-

भारत की सबसे स्लो चलने वाली ट्रेन जिसकी स्पीड साइकिल की रफ्तार से भी कम है। यह ट्रेन मेट्टूप्लायम नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन है। यह ट्रेन ऊटी से तमिलनाडु के इलाके में चलती है। लोग इसकी यात्रा के लिए महीनों पहले से बुकिंग करवाते हैं। वहीं अपनी रफ्तार के कारण यह ट्रेन सैलानियों के लिए काफी आकर्षक है।
अगर कोई व्यक्ति इस ट्रेन से 46 किलोमीटर की यात्रा करता है तो उसे कम से कम 5 से 6 घण्टे का समय लगेगा। यह ट्रेन 10 किलोमीटर प्रति घंटा से कम रफ्तार में चलती है। इस ट्रेन को नीलगिरी माउंटेन ट्रेन के नाम से जाना जाता है। यह ट्रेन यूनिस्को विश्व धरोहर में शामिल है।
लोग इस ट्रेन का सफर करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। यह ट्रेन पहाड़ों, जंगलों को चीरते हुए निकलती है। ट्रेन में बैठने का नजारा बेहद खूबसूरत है यह लोगों को बेहद सुकून देता है। यह ट्रेन 7:10 पर मेट्टूप्लायम स्टेशन से चलती है और 12 बजे ऊटी आ जाती है।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश