World Liver Day 2023: सावधान आपकी एक आदत आपको दे सकती है गंभीर बीमारी

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. स्वास्थ/लाइफस्टाइल

World Liver Day 2023: सावधान आपकी एक आदत आपको दे सकती है गंभीर बीमारी

World Liver Day 2023: सावधान आपकी एक आदत आपको दे सकती है गंभीर बीमारी 


World Liver Day 2023: आज हमारा खान पान पूरी तरह से बदल गया है। हम न तो सुबह समय पर सो कर उठते है और न रात में समय पर सोते हैं। जीवन के रूटीन में आये परिवर्तन में हमारे भोजन के रूटीन को भी काफी प्रभावित किया है। ज्यादातर लोग आज हेल्थी फ़ूड की जगह फ़ास्ट फ़ूड खाने के शौक़ीन हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि खान-पान में हमारी लापरवाही हमारे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती है। जी हाँ ठीक पढ़ रहे हैं आप अगर आप अपने खाने का रूटीन सही नहीं रखते और फ़ास्ट फ़ूड अधिक खाते हैं तो आपको लीवर से जुडी कई बीमारियां हो सकती हैं। 


लिवर कैंसर - 

यह एक ऐसी बीमारी है जो लीवर की कोशिकाओं को इफेक्ट करती है. इसमें लिवर की कोशिकाएं बहुत तेज स्पीड से बढ़ती हैं। इस कंडीशन में हेल्दी कोशिकाओं को डेवलप होने के लिए जगह नहीं मिल पाती है।  लिवर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में रिब केज के नीचे स्थित होता है और शरीर का सबसे बड़ा ठोस ऑर्गन होता है. प्राइमरी कैंसर लिवर के टिश्यू में पैदा होता है। 

लीवर सिरोसिस-

लीवर से जुड़ी एक क्रोनिक डिजीज है. इसकी शुरुआत लीवर में फैट जमा होने से होती है. फैट की वजह से डैमेज हुए लीवर को फैटी लीवर के नाम जाना जाता है.  इस समय लिवर कठोर हो जाता है. इसके बाद लिवर फाइब्रोसिस की समस्या रहने लगती है. लगातार कई साल तक ऐसी ही स्थिति रहने पर लिवर सिरोसिस हो जाता है. ये लिवर डैमेज होने की स्थिति होती है.

हेपेटाइटिस-

हेपेटाइटिस (Hepatitis) लिवर का एक गंभीर रोग है. ये वायरल इन्फेक्शन के कारण होता है. इस बीमारी में लीवर में सूजन आने लगती है. हेपाटाइटिस 5 तरह के वायरस से होता है, यानि ये 5 तरह का होता है. ए,बी,सी,डी और ई. इन पांचों  वायरस को गंभीरता से लेना चाहिए. खराब खान पान, अधिक शराब पीने, ऑटो इम्यून, दवा के साइड इफेक्ट के कारण ये हो जाता है.

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश