मानसिक तनाव का कारण हैं आपकी दो आदतें

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. स्वास्थ/लाइफस्टाइल

मानसिक तनाव का कारण हैं आपकी दो आदतें

मानसिक तनाव का कारण हैं आपकी दो आदतें


लाइफस्टाइल- आज के समय मे हम बहुत जल्दी मानसिक रूप से तनाव में हो जाते हैं। हम सकारात्मक रहने का हर सम्भव प्रयास करते हैं लेकिन हमारे मस्तिष्क पर नकारात्मक विचार प्रभावी होने लगते हैं। 

हम समझ नहीं पाते कि आखिर ऐसा क्या हमारे साथ हुआ है कि हम मानसिक रूप से तनाव में होते जा रहे हैं। वहीं मानसिक तनाव के परिपेक्ष्य में जानकारों का कहना है कि तनाव हमारी आदतों से हमे मिलता है। अगर आप अपने जीवन मे इन चीजों को करते हैं तो आपके जीवन में तनाव बढ़ने लगता है।

जानें मानसिक तनाव के कारण-

आदत-

आज कल हम किसी भी चीज या किसी व्यक्ति को अपनी आदत बना लेते हैं। हम सोचते हैं जो हमको आज मिल रहा है वह जीवन पर्यंत हमारे साथ रहेगा। वहीं अगर हमको कोई चीज नहीं मिलती है तो हम उसको लेकर परेशान होने लगते हैं। हमारी आदत हमारे मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डालता है और व्यक्ति मानसिक तनाव से जूझने लगता है।

ओवर थिंकिंग- 

कई लोगों का स्वभाव होता है कि प्रत्येक बात के विषय मे अधिक सोचना और उसका अर्थ निकालकर स्वयं को परेशान करना। अगर कोई व्यक्ति किसी की बातों पर अधिक विचार करता है। ज्यादा सोचता है। लोगों की प्रतिक्रिया पर ध्यान देता है तो वह सदैव मानसिक रूप से तनाव में रहता है।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश