नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से दुनिया के करीब 200 देश प्रभावित हैं। भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच जहां लोगों की आम दिनचर्या, रहन-सहन, रोजगार, खानपान वगैरह प्रभावित हुआ है, वहीं लोगों के सामने एक समस्या बढ़ते बालों को लेकर भी है। सेविंग तो घर में संभव है, लेकिन हेयर कटिंग मुश्किल है। ज्यादातर नाई की दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर वगैरह बंद हैं। अधिकतर देशों में ऐसी दिक्कत है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी अफ्रीका में इन दिनों ‘कोरोना वायरस हेयरस्टाइल’ बहुत मशहूर हो रही है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगे प्रतिबंधों के कारण आर्थिक समस्याओं के बीच यह हेयरस्टाइल लोगों के लिए किफायती साबित हो रही है। इस हेयरस्टाइल में लोग अपने बालों में कोरोना वायरस के आकार की चोटियां बनवा रहे हैं। केन्या में बच्चों के बीच यह हेयरस्टाइल बहुत ही पसंद की जा रही है।
इस हेयरस्टाइल के माध्यम से लोग कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। लोग यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वायरस का खतरा वास्तव में गंभीर है। पिछले कुछ सालों में यह हेयरस्टाइल भारत, ब्राजील और चीन से आए सिंथेटिक बालों वाली स्टाइल की मांग के कारण फैशन में नहीं थी लेकिन अब फिर से इसकी मांग बढ़ गई है।
विदेशी हेयरस्टाइल वाले बालों की तस्वीरें अफ्रीका के सैलूनों में छाई हुई हैं। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या की राजधानी नैरोबी में 24 वर्षीय हेयरड्रेसर शेरोन रेफा ने एक झुग्गी बस्ती में बच्चों और युवाओं के बालों को एंटीना जैसे स्पाइक्स की तरह डिजाइन करते हैं। इसे कोरोना वायरस हेयरस्टाइल कहा गया। कुछ लोग कोरोना वायरस को गंभीर नहीं मान रहे, वहीं ज्यादातर छोटे बच्चे अपने हाथों को साफ करने और मास्क पहनने के प्रति जागरूक हैं।