[object Promise]
भारत में टमाटर की कीमत भले ही इस समय आसमान छू रही हो लेकिन अपनी रोजाना की डायट में टमाटर शामिल करने से चौंकाने वाले फायदे हो सकते हैं। यह बात एक रिसर्च में साबित हुई है।
लैक्टोलायकोपीन के हैरान करने वाले फायदे
यह देखा गया कि टमाटर में पाए जाने वाले कंपाउंड लैक्टोलायकोपीन से स्पर्म क्वॉलिटी में काफी सुधार देखा गया। जिन लोगों ने यह सप्लिमेंट लिया था उनके स्पर्म्स 40 फीसदी ज्यादा तेजी से स्विम करते पाए गए और उनके साइज और शेप में भी सुधार दिखा।
वरदान साबित हो सकती है खोज
स्टडी के बाद वैज्ञानिक भी इसके रिजल्ट देखकर काफी हैरान थे। उनमें से एक प्रफेसर ऐलन के मुताबिक, नतीजे देखने के बाद मैं कुर्सी से लगभग गिर गया था। अगर आगे भी एक्सपेरिमेंट सफल रहा तो यह खोज स्पर्म क्वॉलिटी और इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। उन्हें सिंपली कुक किए टमाटर खाने हैं।
टमाटर है मुख्य स्त्रोत
बता दें कि लायकोपीन फलों और सब्जियों में भी पाया जाता है लेकिन डायट में इसका मुख्य स्त्रोत टमाटर ही है।
अभी बाकी है स्टडी
वैज्ञानिकों का अगला कदम अब इसी प्रक्रिया को उन लोगों में दोहराने का है जिनमें फर्टिलिटी की समस्या है। अब देखना होगा कि फर्टिलिटी ट्रीटमेंट को टमाटर से रिप्लेस किया जा सकता है या नहीं!