फैशन के मामले में महिलाओं की तरह पुरुषों की वॉरड्रोब भी काफी रिच होती जा रही है। एसिमिट्रिकल पीसेज से लेकर मेटैलिक मोजड़ी के साथ मार्बल प्रिंट्स और स्ट्राइप्स यहां हैं मेन्जवेअर के कुछ टॉप ट्रेंड्स…
इस फेस्टिव सीजन पुरुषों को अपने कपड़ों को सिर्फ चूड़ीदार और कुर्ते तक ही सीमित रखने की जरूरत नहीं। पूरी दुनिया के डिजाइनर्स पुरुषों के आउटफिट्स पर खूब एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं।
डिजाइनर सुरभि पंसारी बताती हैं कि आज के पुरुष ग्लोबल स्टैंडर्ड्स और फैशन ट्रेंड्स से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वे अपनी पर्सनैलिटी को सूट करती हुई स्टाइल अपनाने में पीछे नहीं हट रहे।
वहीं डिजाइनर रोहित कामरा बताते हैं, बोल्ड कलर्स, रिच और ट्रडिशनल फैब्रिक्स इन हैं। फैशन अब यूनिसेक्स और जेंडर न्यूट्रल होता जा रहा है जिसके चलते कलीदार अंगरखा, जमीन तक टच करते जामा मेनस्ट्रीम फैशन में जगह बना रहे हैं।
डिजाइनर अनिकेत बताते हैं महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों के फैब्रिक में फर्क होना पुरानी बात है। रोहित बताते हैं, पुरुषों के कपड़े अब सिल्क और लिनेन से आगे बढ़ चुके हैं। इनमें डाई करने के एक्सपेरिमेंट्स भी चल रहे हैं जो कि लहरिया या मार्बल लुक लाते हैं।