img

[object Promise]

लखनऊ । 6th International Yoga Day 2020 : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड-19 को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शारीरिक दूरी और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में लोगों को उनके घर पर परिवार के साथ योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। योग के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ तनाव से राहत मिलती है।मुख्य सचिव ने कहा कि 21 जून को योग दिवस मनाये जाने के लिए किसी भी प्रकार का सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम न आयोजित किया जाए।

[object Promise]
6th International Yoga Day 2020 : CM योगी आदित्यनाथ के साथ अपने घर पर रहकर योगाभ्यास करें और योगा डे चैलेंज को स्वीकार करें, जीतें पुरस्कार

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को एक परिपत्र निर्गत कर सभी को अपने-अपने घरों पर परिवार के साथ सुबह सात बजे से सामान्य योग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास का वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करें। सामान्य योग अभ्यास का वीडियो एवं पाठन सामग्री आयुष विभाग की वेबसाइट एवं आयुष कवच एप से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में योग पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों को दो चरणों से गुजरना होगा। प्रथम चरण के अन्तर्गत प्रतिभागियों को योगाभ्यास करते हुए अपनी तीन से पांच मिनट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह भी बताया कि वीडियो को अपलोड एवं पोस्ट करते समय अपनी पोस्ट में अनिवार्य रूप से योगा विद सीएम योगी हैशटैग का उपयोग करना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के सोशल मीडिया पेज एवं हैंडल को टैग करना होगा। दूसरे चरण के अन्तर्गत जिन प्रतिभागियों द्वारा आयुष कवच एप का प्रयोग किया जा रहा है, उनके द्वारा एप पर लॉगिन कर पंजीकरण कराने का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर समस्त श्रेणी के वर्गों में पहला पुरस्कार नकद 51 हजार रुपये, दूसरा पुरस्कार 21 हजार रुपये व तीसरा पुरस्कार 11 हजार रुपये दिए जाएंगे।

घर पर रहकर ही मनाएं योग दिवस, लें चैलेंज : छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घर पर ही रहकर मनाएं। आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धर्म सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह कोरोना महामारी के चलते 21 जून को योग दिवस पर अपने घर पर रहकर ही योग करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ योगाभ्यास करें और योगा डे चैलेंज को स्वीकार करें। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कोई भी नागरिक पुरस्कार जीत सकता है। इसके लिए अपने घर पर योग करें और उसका वीडियो बनाकर फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हैशटैग के साथ आयुष मिशन के सोशल मीडिया हैंडल्स को टैग करते हुए शेयर करें। आयुष कवच एप या आयुष मिशन की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा। प्रतियोगिता में सबसे अच्छी योगमुद्रा का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतिभागियों का पंजीकरण अनिवार्य : प्रमुख सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये जीत सकते हैं। वहीं, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 2100 रुपये का प्रथम पुरस्कार, 1100 रुपये का द्वितीय और 501 रुपये का तृतीय पुरुस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तर की प्रतियोगिता में कम से कम एक हजार और जिला स्तर की प्रतियोगिता में सौ प्रतिभागियों का पंजीकरण अनिवार्य है, तभी यह प्रतियोगिता मान्य होगी।