डेस्क। शराब और सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है वहीं इस बात को तो हम सभी जानते हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग इन चीजों का सेवन करने से बाज नहीं आते और हाल ही में हुए एक रिसर्च में यह बात निकलकर सामने आई है कि आप कितनी मात्रा में और कब शराब पीते हैं इसका असर आपके फर्टिलिटी रेट पर सीधे तौर पर पड़ता है।
यहां तक कि अगर आप तय मात्रा से ज्यादा शराब पीते हैं और फैमिली प्लानिंग के कुछ महीनों पहले तक शराब पीते हैं तो आप कभी बाप भी नहीं बन पाएंगे तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी से जुड़ी कुछ गंभीर जानकारियां भी देंगे।
यूरोपियन जनरल आफ प्रीवेंटिव कार्डियोलॉजी में प्रकाशित हुईं एक रिसर्च में बताया गया है कि अगर आप फैमिली प्लानिंग से 3 महीने पहले तक शराब पीते हैं तो आपके बच्चे के अंदर कंजेनाइटल हार्ट डिजीज का खतरा 44% तक बढ़ जाता है और इस दौरान अगर आपको शराब पीने की लत है और आप एक बार जब पीने बैठते हैं तो 5 से ज्यादा पेग भी पी जाते हैं तो यह खतरा लगभग 52 फ़ीसदी तक और भी बढ़ जाता है।
वहीं इसके साथ ही ये आपके बाप बनने की संभावना को भी बेहद कम कर देती है और चीन के सेंट्रल साउथ यूनिवर्सिटी के जिआब किन का तो यहां तक कहना है कि शराब में मौजूद टेराटोजन इतने ज्यादा खतरनाक होते हैं कि वह महिला के अंदर पल रहे भ्रूण को भी खराब कर सकते हैं।
फैमिली प्लानिंग से पहले क्यों नहीं शराब पीना चाहिए
रिपोर्ट के अनुसार अगर आप फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बात ख्याल आपको रखना चाहिए कि फैमिली प्लानिंग से लगभग 6 महीने पहले से शराब पीना पूरी तरह से बंद कर दीजिए। वहीं इसके साथ ही सिगरेट को भी अलविदा कह दें और अगर आप शराब और सिगरेट पीना बंद नहीं करते हैं तो आपके बच्चों पर इसका खतरनाक प्रभाव देखने को मिल सकता है साथ ही उसे गंभीर तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं। यहां तक कि अगर आपने बहुत ज्यादा शराब इन महीनों के दौरान पी है तो बच्चे की जान तक जा सकती है।