Patchy Beard Solution। भारत मे ये कहावत बड़ी प्रचलित है कि मूंछ तो पुरुषों की शान होती है।
भारत में पुराने समय से ही दाढ़ी-मूंछ का ट्रेंड चला आ रहा है। हालांकि, अब यह ट्रेंड और भी ज्यादा चल गया है अब सिर्फ दाढ़ी-मूंछ से काम नहीं चलता इसका खूब घना और बड़ा होना भी ट्रेंड का ही हिस्सा है। दाढ़ी-मूंछ पुरुषों को ज्यादा आकर्षक और दमदार दिखती है लेकिन, कुछ लोग चाहकर भी दाढ़ी नहीं रख पाते क्योंकि उनके चेहरे पर पैची बीयर्ड होती है। क्या आप जानते हैं कि दाढ़ी को घना और हैवी बनाना काफी मेहनत और सब्र का काम है। दाढ़ी को घना बनाने के आज हम आपके लिए निम्नलिखित टिप्स को लेकर आएं हैं (Tips to get beard)
Patchy Beard Solution: पैची दाढ़ी को घना बनाने के लिए क्या करें
पैची दाढ़ी के पीछे खानपान, वातावरण, आनुवांशिक कारण जैसी चीज़े जिम्मेदार होतीं हैं। जिनमें से कुछ कारकों को कंट्रोल किया जा सकता है और कुछ पर हमारा बस नहीं चलता। आइए घनी और हैवी दाढ़ी पाने के कुछ टिप्स आपको बताते हैं।
सही विटामिन और पोषक
शरीर के किसी भी हिस्से को स्वस्थ बनाने के लिए खानपान पर ध्यान देना बेहद ही जरूरी है। डाइट के जरिए आप बालों को जरूरी विटामिन और मिनरल्स दे सकते हैं। आपको अपनी डाइट में विटामिन ई, विटामिन सी और प्रोटीन युक्त फूड्स को शामिल करना चाहिए।
दाढ़ी को अच्छे से करें ब्रश
घनी और हैवी बीयर्ड पाने के लिए फेस में ब्लड सर्कुलेशन का सही होना एक अनिवार्यता है। इसके लिए आपको अपने चेहरे पर मुलायम ब्रिसल्स वाला कंघा इस्तेमाल करना हैं और ब्रश करने से दाढ़ी के बाल सीधे भी रहते हैं। जिससे आपकी दाढ़ी के बालों की ग्रोथ का भी पता चलता है।
ट्रिमिंग पर दें ध्यान
पैची बीयर्ड को भरने के लिए आपको बाल बढ़ाने और ट्रिमिंग दोनों पर ही ध्यान देना चाहिए। बाल बढ़ाने से बीयर्ड में नए बाल जुड़ते हैं और उन्हें ट्रिम करने से बालों को मजबूती मिलती है।
इन प्रोडक्ट्स का भी करें इस्तेमाल
आपने फिल्म और टीवी सीरियल्स में देखा होगा कि एक्टर्स की बीयर्ड काफी डार्क और हैवी नज़र आती है। इसके पीछे उसके महंगे बीयर्ड डाई का कमाल है। जो कि दाढ़ी को ज्यादा गहरा प्रदर्शित करतीं हैं। इसके साथ ही दाढ़ी के बालों को हेल्दी बनाने के लिए बीयर्ड ऑयल का इस्तेमाल दिया जाता है।