img

Benefits Of Karela Juice: ज्यादातर लोग करेला को न खाना पसंद करते हैं और न ही बाजार से खरीद कर वह करेला अपने घर लाते हैं। लेकिन जो करेला लोगो को फूटी आंख नही भाता है वह स्वास्थ्य के लिये काफी फायदेमंद साबित होता है। करेले के सेवन से हमारा शरीर न सिर्फ मजबूत होता है बल्कि यह हमें कई रोगों से लड़ने की सहायता भी प्रदान करता है।

कहते हैं अगर हम करेले का जूस पीते हैं तो यह हमारी स्किन को ग्लो देता है। इससे हमारी स्किन चमकने लगती है और महिलाओं में पिम्पल्स की समस्या नही होती है। यह वजन को कंट्रोल करने से लेकर हमारी इम्युनिटी बढाने में काफी मददगार होता है। इसके सेवन से हमारे शरीर को अनेको फायदे होते हैं।

जाने करेले के जूस को पीने से होने वाले फायदे:-

अगर आप करेला का जूस पीते हैं तो यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है। करेला में एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन के होता है। जो हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है।
अगर आपको शुगर की बीमारी है तो करेले का जूस आपके लिये काफी फायदेमंद साबित होगा। करेले के जूस के सेवन से शुगर लेवल नही बढ़ता और शुगर कंट्रोल में रहता है। करेले में इन्सुलिन पाया जाता है हो शुगर के मरीज के लिए नुकसानदेह होता है।
अगर आप रोजाना करेले के जूस का सेवन करते हैं तो इससे आपका लीवन कमजोर नही होगा। आपको लीवर की बीमरियों से निजात मिलेगा और आपको रोगों से लड़ने की शक्ति मिलेगी।
करेले में प्रचूर मात्रा में विटामिन ए व सी पाया जाता है। यह दोनो विटामिन स्किन के लिये काफी फायदेमंद होते हैं। अगर आप करेले के जूस का सेवन करते हैं तो इससे आपको रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है और आपकी स्किन ग्लोइंग होती है। करेले का जूस उन लोगो को जरूर पीना चाहिए जिन्हें पिम्पल निकलते हैं। यह पिम्पल्स की समस्या से निजात दिलाता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
अगर आप मोटापा से परेशान हैं और वर्कआउट करके थक चुके हैं तो करेले का जूस आपके लिए संजीवनी बूटी साबित हो सकता है। अगर आप नियमित रूप से एक महीने तक करेले के जूस को काला नमक डालकर पीते हैं तो इससे आपका वजन कम होगा और आपके शरीर मे जमा फैट बर्न होने लगेगा।