हेल्थ– बदलते वक्त के साथ न सिर्फ हमारा खान पान बदला है। बल्कि हमारे जीने का तरीका भी बदल गया है। इसका अगर सबसे अधिक प्रभाव किसी चीज पर पड़ा है तो वह है हमारी हेल्थ। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत मे हाई ब्लडप्रेशर के एक चौथाई से भी कम मरीजों का ब्लडप्रेशर कंट्रोल रहता है।
‘द लैंसेट रीजनल हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल दर बेहद खराब है। वही अगर हम शहर की तुलना गांव के मरीजों से करें तो गांव के लोगों के ब्लड प्रेशर कंट्रोल की दर बेहतर है।
वही भारत मे हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल दर का आंकड़ा पहले की अपेक्षा सुधरा है। हृदय रोगियों की मौत की संख्या कम करने में उच्च रक्तचाप की बेहतर नियंत्रण दर हासिल करना बेहद अहम है. कारण कि हाई ब्लडप्रेशर भारत में मौत की प्रमुख वजहों में से एक है।