Lifestyle:- दोस्तों गर्मियों का मौसम चल रहा है तो इस समय कपड़ों का चयन करते वक्त आपको खास ख्याल रखना होगा। क्योंकि अगर मौसम के अनुसार कपड़े ना पहने जाएं तो यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।
कुछ इस तरह चुन सकते हैं गर्मियों के कपड़े:-
1: आपको बता दें कि काला रंग व अन्य गाढ़े रंग ऊष्मा के अवशोषी होते हैं जिसके चलते यह सूर्य की किरणों को अपनी ओर आकर्षित कर गर्मी पैदा करते हैं। अगर आपने कभी कड़ी धूप में काले कपड़े पहने होगें, तो आपने इस चीज को जरूर महसूस किया होगा।
इसलिए हमें गर्मियों में इन रंगों के बजाय सफेद या अन्य हल्के रंगों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
2: कपड़े की शॉपिंग करते वक्त आपको कपड़े की थोड़ी बहुत परख तो होनी ही चाहिए। गर्मियों में आपको ऐसे कपड़ों का चयन करना है जो पसीना सोख कर ठंडक का अहसास कराये जैसे शिफॉन, कॉटन मिक्स सिल्क या खादी से बने कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए।
3: कुछ लोग गर्मियों में भी स्लिम फिट जींस पहनते हैं लेकिन गर्मियों में टाइप कपड़े पहनने से आपकी त्वचा में इचिंग जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं अगर आप गुड लुकिंग दिखना चाहते हैं तो आप कॉटन पैंट या फिर फॉर्मल पैंट पहनकर अपने लुक को और बढ़ा सकते हैं।
4: एक अच्छे लुक के लिए आप जब भी घर में हो तो निकर या शॉर्ट्स पहन सकते हैं। गर्मियों में इस से आपको पैरों में पसीना कम आएगा।