img

डेस्क रिपोर्ट:

महिलाओं/लड़कियों  को अपने ब्रेस्ट के साइज़ के अनुसार ब्रा का सिलेक्शन करना चाहिए। यदि  ब्रा अन-कम्फर्टेबल है तो चाहे आप कितनी भी खूबसूरत  ड्रेस क्यों न पहन लें, आपका कम्फर्ट लेवल कम ही रहेगा। खासतौर से यदि आपके ब्रेस्ट साइज़ में बड़े/हैवी है, तो आपको  इस बारे में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। ए‍क रिसर्च के अनुसार 70 प्रतिशत महिलाएं टाइट ब्रा पहनती हैं और 10 प्रतिशत महिलाएं लूज़ ब्रा पहनती हैं। रिसर्च बताती है कि लम्बे समय तक टाइट ब्रा पहनने वाली महिलाओं को ब्रेस्‍ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। वही लूज ब्रा पहनने वाली महिलाये ब्रेस्‍ट सैगिंग जैसी समस्या से पीड़ित हो सकती है। आमतौर पर महिलाएं अपने ब्रेस्ट साइज या ब्रा के कम्फर्ट को चेक किये  बिना ही किसी भी तरह की  ब्रा सिलेक्ट कर लेती हैं जो बाद में उनके लिए परेशानी का कारण बन जाता है। अतः इस प्रकार की किसी भी समस्या से बचने के लिए  ये बहुत जरूरी है कि अपने ब्रेस्‍ट के शेप के अनुसार ब्रा का सिलेक्शन करें।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानेंगी जो आपके हैवी ब्रेस्ट के ब्रा को सेलेक्ट करने में यूजफुल होंगी;;;

 अधिकतर ब्रा की  स्ट्रेप्स पर ज्यादा ध्यान देती हैं। ब्रा में लगी अंडरवायर पर उनका ध्यान ही नहीं जाता है. हमेशा ब्रा की शॉपिंग करतें समय उसके अंदर के अंडरवायर को एक बार अच्छे से चेक जरूर कर लें, कि वो चुभेंगे तो नहीं?, या फिर वो अच्छी तरह से इन्सर्टेड है ? आप चाहें तो एक्सपर्ट्स की सलाह भी ले सकती है। ज्यादातर बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं छोटे साइज वाली ब्रा सेलेक्ट करतीं  हैं ताकि उनके ब्रेस्ट फर्म व स्मॉल लुक दें। कुछ महिलाएं साइज तो सही चुनती हैं लेकिन उनका ध्यान  स्ट्रैप और बैंड पर ज्यादा होता है, कप साइज पर वह ध्यान नहीं दे पाती। जिसके कारण ब्रा बहुत ज्यादा टाइट होती  है और ब्रा स्ट्रैप स्किन पर निशान बना देती है। बेहतर यही है कि ब्रा खरीदते समय सबसे पहले कप साइज  पर ध्यान दें और उसके बाद ब्रा की अन्य डीटेल्स पर। यदि आप स्टोर से ब्रा खरीद रही है तो वहा मौजूद फीमेल स्टाफ की मदद लेकर सही साइज़ चुन सकती है, और यदि आप ऑनलाइन ब्रा खरीद रही है तो क्लोविया साइज़ चार्ट फॉर ब्रेस्ट की हेल्प से अपने लिए सर्वोत्तम ब्रा का चुनाव कर सकतीं है