Delhi| दिल्ली में कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है लोग वैकशीन को कोरोना के उपचार के लिए रामबाण बता रहे हैं। वही अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15- 18 वर्ष की आयु के बच्चों ने 90 फीसदी कोरोना की वैक्सीन लगावा ली है। बता दें बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान 3 जनवरी को आरम्भ हुआ था।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की हुई हालिया बैठक में कहा गया 24 फरवरी तक बच्चों के टीकाकरण अभियान के तहत 54 फीसदी लोगो को कोविड के दूसरे डोज की खुराक दी जा चुकी है। वही 90 फीसदी बच्चों को प्रथम डोज की खुराक दी जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक 9.13 लाख किशोरों को टीके की पहली खुराक और इनमें से 5.44 लाख लोगों की टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
आंकडों के मुताबिक दिल्ली में इस वर्ग में टीकाकरण सबसे अधिक रहा है, जिसमें 1,22,717 किशोरों ने पहली खुराक प्राप्त की है, इसके बाद उत्तर-पश्चिम में 1,17,560 और पश्चिम में 93,251 किशोरों को टीके की खुराक दी गयी। बता दें दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,273 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज बीते दिन के मुकाबले 1,226 कम केस आए हैं।