जीवनशैली| शराब जिसको आज कल के युवा बड़े ही चाहो के साथ आपनी आदत बनाए हुए हैं। उन्हें लगता है शराब के सेवन से उनकी प्रतिष्ठा बढ़ती है और समाज मे उनकी एक अलग छवि बनती है। लेकिन वह यह नहीं जानते उनका यह स्वैग उनके स्वास्थ्य पर कितना नकारात्मक प्रभाव डालता है और शराब का सेवन उन्हें अंदर से लगातार कमजोर बनाता चला जा रहा है। क्योंकि वह यह जानते ही नहीं है आज के समय मे उनका सबसे बड़ी दुश्मन शराब है जो कि उनके शरीर को धीरे धीरे दीमक की भांति खा रही है। शराब के सेवन के व्यक्ति का मस्तिष्क प्रभावित होता है और उसकी सोचने व समझने की शक्ति कम होने लगती है।
तो आइए जानते हैं शराब के सेवन से होने वाले नुकसान:-
#नशा_करता_नाश
All the intoxicants should be banned. They cause destruction.
The followers of JagatGuru Rampal Ji Maharaj are completely free from intoxication. They live a peaceful and happier life by doing SatBhakti. pic.twitter.com/g0l0KFRdrJ— Rajbir Das (@GodKabirJi__) March 23, 2022