लाइफस्टाइल:- सौंफ भारतीय किचन में आसानी से मिल जाएगी भारत के लोग सामान्य तौर पर इसे मसाले के रूप में इस्तेमाल करते हैं वही कई लोग इसका उपयोग माउथ फ्रेशनर के रूप में भी करते हैं। हमने अक्सर देखा होगा कुछ लोग सौंफ खाने के बहुत शौकीन होते हैं और वह किचन से चुरा चुरा कर सौंफ खाया करते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है किचन में मसाले के तौर पर उपयोग होने वाली सौंफ को खाने से क्या फायदा होता है अगर नही तो आज हम आपको बताएंगे की अगर आप सौंफ खाते हैं तो यह आपके लिए किस प्रकार लाभदायक है।
जाने सौंफ से होने वाले फायदे:-
पेट के दर्द से मिलता है निजात:-
सौंफ को पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. सौंफ के बीज अपच, सूजन को कम करने और पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके इस्तेमाल से पेट दर्द को कम किया जा सकता है।
चर्बी घटाने में मददगार:-
सौंफ का सेवन वजन कम करने में मददगार होता है इसका नित्य सेवन करने से शरीर का फैट कम होता है वही इसमे मौजूद फाइबर के गुण वजन कम करने में मददगार होते हैं। सौंफ के विषय में वैज्ञानिकों का कहना है जो लोग इसकी चाय का रेगुलर सेवन करते हैं वह स्लिम ट्रिम हो जाते हैं।
आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगारः
सौंफ में विटामिन ए के गुण पाए जाते हैं जो की आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए कारगर होता है। सौंफ आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ-साथ आंखों की जलन को भी कम करने का काम करती है।
टाइम पर पीडिड्स न आने की समस्या से निजात:-
सौंफ में विटामिन, आयरन और पोटैशियम के गुण पाए जाते हैं। जो अनियमित पीरियड्स को नियमित बनाने में मदद करती है. सौंफ का सेवन करने से पीरियड के दर्द में भी आराम मिल सकता है।