डेस्क। क्या आप अपने फेस और हाथ पैरों का विशेष ध्यान रखते हैं उनकी केअर करते हैं। वैसे तो आमतौर पर लोग अपने चेहरे और हाथ पैरों का पूरा ख्याल रखते हैं नियमित रूप से साफ- सफाई भी करते हैं। चेहरे पर क्रीम, सीरम आती लगते हैं। पर कई बार आप शरीर के अन्य हिस्सों की उतनी देखभाल नहीं कर पाते जितनी उनको नीड होती है। जैसे कि गर्दन, एल्बो, नीज आदि।
गर्दन को हम अकसर इग्नोर कर देते हैं। यहीं वजह है कि कई बार गर्दन और उसके आसपास की स्किन काली हो जाती और ये कब होता है हमें पता भी नहीं चल पाता साथ ही हमारे फेस और गले की स्किन का कलर काफी मिसमैच हो जाता है जो बहुत ही खराब लगता है।
इसी कड़ी में बता दें कि धूप की वजह से गर्दन पर कई बार टैनिंग भी हो जाती है जिससे शरीर से हिस्सा बिल्कुल अलग दिखने लगता है।
ऐसे में टैनिंग होने का पता चलते ही अधिकतर लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेने लगते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि सिर्फ एलोवेरा का इस्तेमाल करके भी आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप एलोवेरा से काली हुई गर्दन की समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं।
एलोवेरा और नींबू का रस
आप काली गर्दन पर एलोवेरा जेल और नींबू का पैक लगा सकते हैं। इससे धीरे-धीरे कालापन दूर हो जाता है। इसके लिए आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल लेना होता है। अब उसमें आधे नींबू का रस निचोड़ कर मिला लें। आप चाहें तो इसमें शहद और गुलाब जल भी डाल सकते हैं पर ऐसे भी यह बहुत कारगर है। इस पैक को अब इसे 15 मिनट के लिए गर्दन पर लगा लें। जल्दी ही इसके प्रयोग से आपको काली गर्दन से छुटकारा मिल जायेगा।
एलोवेरा के साथ हल्दी
गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल को हल्दी में मिलाकर पैक बना के भी लगा सकते हैं। यह बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आप 3 चम्मच एलोवेरा जेल लें और अब इसमें चुटकी भर हल्दी और आधा चम्मच बेसन मिला दें। इसके बाद इस पैक को अपनी गर्दन पर अच्छे से लगा लें। आधे घंटे बाद इसको ठंडे पानी से धूल लीजिए।
दही और एलोवेरा
एलोवेरा और दही का पेस्ट भी गर्दन के कालेपन को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। इस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच दही और उसमें कुछ बूंद नींबू के रस को मिला लें। अब इस पेस्ट को अपनी पूरी गर्दन पर लगाएं और आधे घंटे के बाद इसको धूल लें।