डेस्क। देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं है। इस कड़ी में लोगों का घर से निकलना भी बहुत दूभर हो गया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 40 से 45 के बीच जा पहुँचा है। इतने तापमान में अगर आप पंखे से गुजरा करने की सोच रहे हैं तो यह बड़ा आश्चर्य जनक लगता है। इस बिलबिला देने वाले तापमान में केवल जो लोग घर के अंदर हैं, एसी व कूलर जैसी चीजों से राहत पा रहे वहीं स्वस्थ हैं। वार्ना जो घर के बाहर जा रहें हैं। उनको हीटवेव, सन बर्न जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको बाहर से ही काम लगता है तो किस तरह से आप अपने आप को हीटवेव से बचा सकते हैं, जानिए।
1. अपनी गाड़ी की AC की जांच करते रहें। सबसे पहले अपको अपने गाड़ी के एसी की जांच करनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि आपका AC सही से काम कर भी रहा है या की नहीं। कहीं इसके कूलेंट को बदलने की आवश्यकता तो नहीं।
2. गाड़ी में इंजन कूलेंट की पर्याप्त शीतलन नहीं होने के कारण वाहन गर्म भी हो सकती है, ऐसी स्थिति में बोनट से धुंआ भी निकलता दिखाई दे सकता है। इंजन के गर्म होने से वाहन के अंदर भी गर्मी बढ़ जाती है। इसलिए इंजन के कूलेंट की जांच भी जरूर करें।
3. वैसे तो पार्किंग के टाइम गाड़ी को सील लॉक करने की सलाह दी जाती है पर पार्क करते वक्त खिड़कियों को थोड़ा नीचे रखें। ताकि अगर गाड़ी धूप में भी खड़ी हो तो अंदर का तापमान अधिक गर्म न हो, इस कारण पार्क के दौरान कार की खिड़कियों को थोड़ा नीचे रखें। जिससे हवा के अंदर जाने से तापमान समान्य रहे और हीटवेव जैसी स्थिति पैदा ही न होगी।
हमेशा याद रखें कि इस तपा देने वाली गर्मी में जानवरों और बच्चों को गाड़ी के अंदर न छोड़ें। पार्क करते वक्त या कहीं आते जाते वक्त बच्चों और जानवरों को गाड़ी से बाहर निकालकर अपने साथ ले जाएं या किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दें।