प्यार एक बेहद ही खूबसूरत शब्द है। उससे भी खूबसूरत होता है वह रिश्ता जिसमें प्यार सदैव बना रहता है। प्यार का रिश्ता अनमोल होता है। जितना ही प्यार का रिश्ता खूबसूरत होता है उतना ही नाजुक होता है। रिश्तो में हुई थोड़ी सी भी अन – बन पार्टनर से दूरियां पैदा कर देती है। इसलिए अपने रिश्ते को संभालकर रखने की जरूरत है।
सिर्फ कह देने से ही प्यार नही होता। यदि किसी से प्यार है तो उसके प्रति जिम्मेदारियां भी आ जाती है।प्यार के साथ ही जरुरी है कि अपने पार्टनर का सम्मान करें, एक दूसरे को समझे, हर मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहे। कोई भी रिश्ता हो उसमें प्यार हो तो प्रत्येक परेशानी को आसानी से पार किया जा सकता है।
जब दो लोगों के बीच प्यार होता है तो उनके बीच नोक झोक, लड़ाई झगड़े होना आम बात है। चाहे वह दो प्रेमी प्रेमिका हो या फिर शादी शुदा कपल। किंतु जब यहीं झगड़े काफी लंबे समय तक हो जाते हैं तो रिश्तो में खटास आने लगती है। तो ऐसे में चाहिए कि हम अपने पार्टनर को मना ले यदि गलती हुई है तो स्वीकार कर लें ताकि रिश्ते अच्छे बने रहें।
आइए बताते है वो कौन से तरीके हैं जिनसे हम अपने पार्टनर को जल्दी मना ले। अपने रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाए रखे।
माफी मांगना : सॉरी... एक ऐसा शब्द जो कई जज्बातो को बयां कर देता है। इसलिए कोई भी झगड़ा हो माफी मांगी लेनी चाहिए। यदि आपकी गलती नही है, तब भी माफी मांगी ले। इससे सामने वाले को भी अपनी गलती का एहसास हो जाता है।
प्यार भरी बाते करना : जब भी दो लोगो के बीच झगड़ा होता है तो दोनो में गुस्सा भर जाती है। ऐसे में एक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी गुस्सा को भूलकर प्यार से बात करे। यदि सामने वाला तब भी आपसे गुस्से से बात कर रहा है तो प्यार से बोलते रहिए। अंततः उसे आपके प्यार के सामने हारना ही पड़ेगा।
उपहार देना : जब पार्टनर से नोंक झोंक हो जाती है तो वह आपसे नाराज हो जाता है। पार्टनर को मनाने के लिए कोई गिफ्ट देकर दिल जीता जा सकता है। पार्टनर को कहीं घूमाने भी ले जा सकते हैं। कोई सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं।
पार्टनर को समय देना : आज की व्यस्त जीवन में कई बार ऐसा हो जाता है कि हम अपने पार्टनर को समय नही दे पाते हैं। जिससे पार्टनर नाराज रहता है। दोनों के बीच दूरियां आ जाती है। इसलिए जरुरी है कि अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय अपने पार्टनर के लिए भी निकाले। ताकि रिश्ते के बीच प्यार बना रहे।