img

लाइफस्टाइल;- गर्मी में ऑयली स्किन वाले लोग काफी परेशान रहते हैं। गर्मी की वजह से ऑयली स्किन वाले लोगो की स्किन काफी चिपचिपाती रहती है और यह लोग इससे निजात पाने के लिए तरह तरह के तरीकों का उपयोग करते हैं। यह लोग ऐसे होते हैं कि गर्मियों में इनकीं स्किन पर मेकअप और कोई भी क्रीम ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती और मेकअप के बाद इन्हें अधिक पसीना आने लगता है जिससे परेशान होकर यह मेकअप करना छोड़ देते हैं। 

कई लोगो को अपनी ऑयली स्किन की वजह से पिम्पल्स की समस्या से जूझना पड़ता है और यह इनकीं पूरी स्किन को खराब कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनका उपयोग करके आप अपनी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को निकलने से रोक सकते हैं। 

तो आइए जानते हैं कैसे ऑयली स्किन वाले लोग रोके स्किन से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को:-

माइल्ड क्लींजर का उपयोग:-

जिन लोगो की स्किन ऑयली होती है वह अक्सर फेस वॉश से बार बार अपना मुह धुलते रहते हैं। उन्हें चेहरे पर बार बार फेस वॉश का यूज नहीं करना चाहिए। या तो चेहरे को वह सादे पानी से धोकर अपनी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटा सकते हैं नहीं तो आप चेहरे पर माइल्ड क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे का नेचुरल ऑयल खत्म नहीं होता है।

स्किन को करते रहे मॉश्चराइज:-

कई लोगो की आदत होती है कि उनकी स्कीन ऑयली होती है तो वह अपनी स्किन को मॉश्चराइज करना छोड़ देते हैं लोगो को ऐसा करने से बचना चाहिए और स्किन पर जेल बेस्ड मॉश्चराइजर लगाना चाहिए। 

सनस्क्रीन का जरूर करें इस्तेमाल;-

लोगो को कोशिश करनी चाहिए की वह धूप में अधिक बाहर न निकले और जब निकले तो उस धुप की चमक से बचने हेतु सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें। क्योंकि धूप से त्वचा पर टैन हो जाता है। अगर आप सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं तो यह आपको टैन से बचाता है।

टोनर के उपयोग से रखे स्किन का खयाल:- 

स्किन को साफ करने के बाद टोनर का उपयोग अवश्य करना चाहिए यह स्किन को अंदर से साफ करता है और ऑयल फ्री बनाता है।

फाउंडेशन के उपयोग से बचें:-

लोगो को फाउंडेशन के साथ साथ गर्मियों में मेकअप से बचकर रहना चाहिए क्योंकि मेकअप से स्किन और ज्यादा ऑयली हो जाती है। इससे पोर्स बन्द होते हैं और यह मुँहासे होने का कारण बनता है।