बाजार:- आज के समय मे हर कोई लखपती बनने का सपना देखता है और रईसों वाली जिंदगी जीना चाहता है। सबसे मन मे यह विचार आता है कि रतन टाटा, अनिल अंबानी, एलन मस्क के पास इतना पैसा कहां से आ गया है आखिर इन्होंने ऐसा क्या किया की लक्ष्मी इनके ऊपर पानी की तरह बरस रही है और क्या है ऐसा जो आपको अमीर बनाने में मदद करता है। तो आज हम आपको बताते जा रहे हैं अमीर बनने के कुछ ऐसे मूल मंत्र जिनका अगर आप अपनी जिंदगी में पालन करते हैं तो आपको कभी भी आर्थिक संकट से नहीं जूझना पड़ेगा।
खुद को बदलें:-
आप ने अक्सर अपने आस पास के सफल लोगो को देखा होगा की वह खुद पर निवेश करते हैं और अपनी आदतों में समय के साथ परिवर्तन लाते हैं। तो अमीर बनने के लिए व्यक्ति को दूसरों पर निवेश करने से पहले स्वम् पर निवेश करना चाहिए और अपनी आदतों को बदलना चाहिए।
लक्ष्य निर्धारित करें:-
अमीर बनने के लिए आपको अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए और उसी के आधार पर इंवेसमेन्ट करना चाहिए। मान लीजिए आप यह प्लानिंग कर चुके है कि आपको हर महीने 100 रुपये निवेश के साथ हजार रुपये कमाने है तो आप इस लक्ष्य को एक माह में अवश्य पूरा करें।
स्टार्ट अप से जुड़े:-
अमीर बनने के लिए आपको स्टार्ट अप से जुड़ना चाहिए क्योंकि जब आप स्टार्टअप करते हैं और आपके पास कोई बेहतरीन आइडिया होता है तो लोग आपका सपोर्ट करते हैं और आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।
जोखिम ले:-
अमीर बनने के लिए आपको जोखिम लेना सीखना चाहिए। क्योंकि अगर आप जोखिम नहीं लेते हैं और आगे बढ़कर अपनी चीजो को खुद नहीं करते हैं तो आपको सफलता नहीं मिलती है और आप जहाँ पर पहले होते हैं वही पर रह जाते हैं।
शेयर में लॉन्ग टाइम के लिए जुड़े:-
यदि आप पैसा कमाकर अमीर बनने का विचार कर रहे हैं तो आपको शेयर बाजार से जुड़ना चाहिए और अपने पैसे को लॉन्ग टर्म प्लान के साथ शेयर मार्केट में लगाना चाहिए। क्योंकि शेयर मार्केट डे नाइट का बाजार है यह किसी को भी रातों रात लखपति बना सकता है।
बचत पर दें ध्यान:-
यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको अपनी बचत का खास खयाल रखना चाहिए और अपनी सेविंग जरूर करनी चाहिए। क्योंकि सेविंग न सिर्फ आपके फजूल खर्चों पर लगाम लगाती है बल्कि आपको पैसे का महत्व भी समझाती है।
सोच-समझकर ही करें निवेश :-
आपका एक गलत निवेश आपकी बड़ी बचत को खत्म कर सकता है। इसलिए आप जो भी निवेश करने जा रहे हों, उसके बारे में तसल्ली कर दें। विशेषज्ञों से राय-मशवरा जरूर करें। जिससे आपके निवेश का आपको बेहतर रिटर्न मिल सके।