img

लाइफस्टाइल- आज समय काफी बदल गया है अब युवा अपने लिए जीवन-साथी की तलाश स्वयं करना चाहते हैं। युवाओं को लगता है कि उनका पार्टनर ऐसा होगा चाहिए जो उनके मनोभाव को समझे और प्रत्येक परिस्थिति में उनका समर्थन करें ,लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके अभिभावक आपके मन के भाव को नहीं समझ पाते हैं और आप अपने पार्टनर को चुनने में चूक जाते हैं। 

आपके अभिभावक आपके लिए जिसे लेकर आते हैं आप उसे  स्वीकार लेते हैं लेकिन बाद में अभिभावकों का निर्णय कई बार हमारे जीवन को प्रभावित करता है। वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने अभिभावकों की बात का मान रखने हुए अपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर का चुनाव कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे चुनें एक बेहतरीन पार्टनर। 

जानें बेहतर पार्टनर चुनने की टिप्स- 

मांगे वक्त- 

अगर आपके अभिभावक आपके लिए किसी को पसंद करते हैं तो आप अभिभावकों का मान रख लें लेकिन उनसे जीवन पर्यन्त का रिश्ता जोड़ने के लिए एक पल में तैयार न हों। कोशिश करें अपने लिए वक्त मांगने की और जिसे आपके लिए आपके अभिभावकों ने चुना है उसके साथ वक्त बिताने की। 

बात करें –

अगर आपके अभिभावक आपके लिए किसी को पसंद करते हैं तो आप पहले उससे बात करिये। बात करने से आप उसके स्वभाव को समझ पाएंगे और आपको उसकी व्यवहारिक शैली के विषय में पता चलेगा। बात करते -करते आप यह समझ पाएंगे कि वह किस प्रकार है और आपके साथ उसका तालमेल कितना बैठ रहा है। 

कभी-कभी मिलने बुलाएं –

कहते हैं जब आप किसी से  तौर पर मिलते हैं तो आप उसको बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। आप अपने होने वाले पार्टनर को स्वयं से मिलने बुलाएं इस दौरान आप सिर्फ उससे बात न करें बल्कि उसके नजरिये को परखने का प्रयास करें। देखें की वह आपके प्रति कितना समर्पित है और कितना आपके लिए है। आप अपने पार्टनर से मिलकर उसके चरित्र की गुणवत्ता को भी परख सकते हैं। 

सूरत से अधिक सीरत देखें –

अभिभावक आपके लिए जो पार्टनर तलाशते हैं वह उसका व्यवहार, पैसा और उसका फैमिली बैकग्राउंड देखते हैं। अब अगर आप अपने लिए परफेक्ट पार्टनर चाहते हैं तो आप उसकी सूरत  से अधिक सीरत देखें। यह जानने की कोशिश करें कि वह आपपर विश्वास करता है या नहीं। आगामी समय में वह आपकी इच्छाओं का सम्मान करेगा या आपके ऊपर अपनी इच्छाओं को थोपेगा।