img

जीवनशैली– आज के समय मे लोगो को अपने करियर की काफी चिंता रहती है। कुछ लोग इसलिए परेशान रहते हैं कि उनको एक अच्छी जॉब मिलेगी या नही। तो कुछ लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उन्हें प्रमोशन कैसे मिलेगा। वही कई लोग तो ऐसे होते हैं जो जल्दी ही सफलता हासिल करके के लिये अपनी नौकरी को जल्दी जल्दी बदलते हैं।
ऐसे लोग जो जल्दी जल्दी अपनी नौकरी चेंज करते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि नौकरी बदलने से उनकी सैलरी में इंक्रीमेंट होगा और उनकी पोजीशन भी इनक्रीज होगी। लेकिन वास्तविकता उनकी सोच से बिल्कुल भिन्न होती है। उनकी जल्दी जल्दी नौकरी बदलने की आदत किसी भी पहलू से उनके लिये सही साबित नही होती है।

जाने जल्दी जल्दी नौकरी बदलने से क्या होता है नुकसान-

अगर आप जल्दी जल्दी नौकरी बदलते हैं। तो इससे आपकी आदतो का पता चलता है और जब आप किसी नई कम्पनी में अपना इंटरव्यू देने जाते हैं। तो आपकी सीवी का इम्पैट उस कम्पनी के अधिकारियों पर बुरा पड़ता है। कम्पनी के अधिकारियों को यह लगता है कि यह व्यक्ति अपने काम को लेकर सीरियस नही है और यह जल्दी जल्दी कम्पनी को छोड़ रहा है। इसलिए कई बार आपको नौकरी नही मिलती है।
वही कम्पनी के सम्मुख आपकी एक निगेटिव इमेज बनती है। क्योंकि कोई भी कम्पनी अपने यहां ऐसे व्यक्ति को नौकरी नही देना चाहती। जो कुछ ही समय उनके यहां काम करे और जब उसकी जरूरत के मुताबिक उसे किसी अच्छी कम्पनी से ऑफर मिले तो वहां चला जाए।