लाइफस्टाइल– आज समय काफी बदल गया है। बच्चे हों या बड़े किसी को भी अपनी निजी जिंदगी में दखल अंदाजी बिल्कुल नहीं पसन्द है। वही अगर आज के समय मे पैरेंट्स अपने बच्चों को अधिक टोकते हैं और उनकी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाते हैं। तो इससे पैरेंट्स और बच्चों की लाइफस्टाइल काफी प्रभावित होती है।
बच्चे अपने माता पिता से दूरी बनाने लगते हैं। वह उनसे अपनी बातें भी छुपाते हैं और उन्हें अपने जीवन से जुड़ी कोई भी बात बताने से बचते रहते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स जिनका अगर आप अनुसरण करते हैं तो आपकी और आपके बच्चे के बीच की दूरियां कम हो जाएगी।
जाने कैसे कम होंगी आपके और आपके बच्चे के बीच की दूरी-
आजादी-
आज के समय मे हर किसी को आजादी पसन्द है। अगर आप अपने बच्चे को आजादी देते हैं और उसे उसके जीवन से जुड़े निर्णय लेने को कहते हैं। तो आपका बच्चा आप पर अधिक विश्वास करेगा और आप दोनो के बीच एक मजबूत रिश्ता बनेगा।
गर्व-
कई माता पिता की आदत होती है कि वह अपने बच्चो पर गर्व नहीं करते और दूसरों के बच्चों की उनके सामने तारीफ करते हैं। पैरेंट्स की यह आदत बच्चों पर मानसिक प्रभाव डालती है और वह अपने पैरेंट्स से दूरी बनाने लगते हैं। पैरेंट्स को अपने बच्चों की छोटी छोटी सफलताओं की सराहना करनी चाहिए इससे उनका अपने पैरेंट्स पर विश्वास बढ़ता है।
तुलना-
कई पैरेंट्स अपने बच्चों की तुलना किसी अन्य के बच्चे के साथ करने लगते हैं। पैरेंट्स को कभी भी यह नहीं करना चाहिए और उनका बच्चा जैसा है जो कर रहा है उसमें उन्हें अपने बच्चों का साथ देना चाहिए।
दोस्त-
पैरेंट्स को अपने बच्चों का दोस्त बनकर रहना चाहिए। क्योंकि अगर आप उनसे सख्त रहते हैं तो वह आपसे अपने दिल की बात नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप अपने बच्चों के दोस्त बनकर रहते हैं तो वह आपसे अपने दिल की बात करते हैं और आपके रिश्ते में मजबूती आती है।