जीवन शैली: दोस्ती इस संसार का सबसे खूबसूरत रिश्ता है। जाति धर्म से घिरे इस संसार में एक यही रिश्ता ऐसा है जो निस्वार्थ होता है। लेकिन दोस्ती हर कोई नहीं कर सकता, आपका दोस्त हर कोई नहीं बन सकता। क्योंकि दोस्ती सिर्फ कहने तक सीमित नहीं दोस्ती समर्पण का भाव है जो व्यक्ति अपने मित्र के प्रति बिना स्वार्थ के समर्पित है वही दोस्ती के बंधन में बंधा हुआ है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं आपके साथ जो व्यक्ति है वह आपका सच्चा मित्र है या आपके साथ किसी लाभ सिद्दी हेतु जुड़ा हुआ है।
जानें सच्चे मित्र के गुण-
निस्वार्थ प्रेम-
जो व्यक्ति आपका सच्चा मित्र होगा वह आपसे अपना लाभ नहीं साधेगा। उसके मन में आपके प्रति द्वेष का भाव नहीं होगा। वह आपसे निस्वार्थ प्रेम करेगा और आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देगा। सच्चा मित्र आपको सकारात्मक मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा और आपको एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश में जुटा रहेगा।
आगे बढ़ने की प्रेरणा-
आप अगर किसी व्यक्ति के साथ रहते हैं तो वह हर अच्छे बुरे वक्त में आपका समर्थन करेगा उसका उद्देश्य यही होगा की आप अपने जीवन में कुछ बेहतर हासिल करें। वह आपको सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा और आपको आपके लक्ष्य के ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहता रहेगा।
सत्य के साथ जीना –
आपका मित्र कभी आपको झूठ के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा नहीं देगा। जो भी आपका सच्चा मित्र होगा वह आपको सत्य के साथ जीना और सत्य को स्वीकारना सिखाएगा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।