img

स्वास्थ्य:- सेक्स को लेकर महिलाओं और पुरुषों के मन मे अनेको सवाल रहते हैं। वही जब महिला पहनी बार मां बनने वाली होती है तो वह अपना और अपने बच्चे के स्वास्थ्य का खूब खयाल रखती है और उसे कोई भी तकलीफ नहीं होने देना चाहती है। वही कई बार जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती है तो वह सेक्स को लेकर अक्सर सोचती हैं कि क्या यह सही होगा की वह प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करे। अब आज हम महिलाओं के इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं।

महिला विशेषज्ञ डॉक्टर का कहना है कि जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती है तो उनके लिए सेक्स करना सही होता है इसमे कोई खतरा नहीं है। लेकिन ऐसा करना तब ज्यादा सुरक्षित माना जाता है जब आपकी प्रेग्नेंसी एक हेल्थी प्रेग्नेंसी है। डॉक्टर कहते हैं की प्रेग्नेंसी के दौरान sex करने में कोई problem नहीं है क्योंकि Mucus plug की मोटी परत जो cervix को सील करती है जो महिलाओं को किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचाती है। 
इसके आलावा amniotic sac और आपके uterus के मजबूत muscles भी आपके baby को safe रखते हैं। कई लोगो का कहना है कि अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करते हैं तो आपके बच्चे का जन्म समय से पहले होता है यह बिल्कुल गलत है सेक्स बच्चे के जन्म की अवधि को कतई नहीं प्रभावित करता है। 
लेकिन जब आप प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करती है तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है और आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। जैसे pregnancy के शुरूआती दिनों में आपको bleeding की problem रही हो तो आप तब तक सेक्स न करें जब तक आपकी प्रेग्नेंसी को 14 दिन न हो जाए। Cervical (सरवाइकल) weakness का इतिहास रहा हो। Placenta (नाल) नीचे की तरफ हो। Vaginal (योनि) infection रहा हो तो सेक्स करते समय विशेष सावधानी बरतें।

नोट:- ऊपर दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी कदम उठाने से पूर्व अपने डॉक्टर से एक बार सलाह अवश्य ले क्योंकि आपकी समस्या से हम रूबरू नहीं है।