लाइफस्टाइल- आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya) ने जीवन से जुड़े हर पक्ष पर लोगों का मार्गदर्शन(guidence)किया है। आप जीवन मे किस मार्ग पर चलकर सफल(success) होंगे और आपका किस प्रकार का व्यवहार(behaviour) आपके लिए संकट दायक बन जाएगा। इन सभी पहलुओं पर आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya guide everyone) ने लोगों को सही मार्ग दिखाया है।
वहीं आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya statment about beautiful women) ने स्त्री की सुंदरता को लेकर बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि अधिक सुन्दर संकट(beauty is problem) का कारण बनती है। अगर कोई अधिक सुंदर(beautiful) है तो वह परिवार को परेशानी में डाल सकता है। क्योंकि सीता बेहद खूबसूरत थीं। उनकी सुंदरता के कारण ही सीताहरण हुआ था। वहीं आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya) के मुताबिक कोई भी वस्तु यदि अत्यधिक है तो वह संकट का कारण बनती है।
आचार्य चाणक्य (According to Acharya Chanakya beauty is one of the reason setaharana)का कहना है- सीता हरण सीता(seta haran) की अत्यधिक सुंदरता के कारण हुआ। रावण का अंत उसके अपार घमंड के कारण हुआ। अधिक दयालुता और दानी स्वभाव के कारण राजा बलि को बंधन में बंधना पड़ा। अतः व्यक्ति को अति की ओर झुकाव नहीं रखना चाहिए। क्योंकि किसी भी चीज की अति कष्टदायक होती है और अति के कारण व्यक्ति संकट में पड़ता है।