लाइफस्टाइल: दोस्ती जो सबसे अजीज रिश्ता है। इस रिश्ते में हमारा हमारे पार्टनर के साथ कोई रक्त सम्बंध नही होता है। लेकिन हम उसके साथ बड़ी ही मजबूती के साथ जड़े होते हैं। वह समझता है हमारे दिल का पूरा हाल। वही कई बार हम अपने दोस्त को समझने में थोड़ी सी भूल कर देते हैं। यह भूल हमारे लिये नासूर बन जाती है और हम इसकी वजह से काफी तकलीफ झेलते है।
वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप आसानी से यह पता लगा सकते है। की जिसे आप अपना सच्चा दोस्त बता रहे हैं। उससे अपने सारे राज साझा कर रहे हैं। वह वास्तव में आपकी दोस्ती के लायक है भी या नही। क्या उसकी दोस्ती सच है या वह सिर्फ अपने स्वार्थ ले लिये आपके साथ जुड़ा है।
अगर कोई सच मे आपका सच्चा मित्र होगा। तो वह हर परिस्थिति में आपका साथ देगा। वह आपसे सोशल मीडिया पर भले ही लंबी लंबी बाते नहीं करेगा। लेकिन वह आपकी कठिन समय मे आपके साथ खड़ा रहेगा। सच्चा दोस्त आपका मनोबल बनेगा जो हमेशा आपको टूटने से बचाएगा।
वही आप अगर अपने दोस्त का टेस्ट करना चाहते हैं। तो आप उसे कुछ पैसे देखकर उसका टेस्ट कर सकते हैं। अगर आपका वह सच्चा मित्र होगा तो आपके पैसे वह आपको उचित समय पर लौटा देगा। वही अगर वह सिर्फ आपके साथ स्वार्थ हेतु खड़ा होता है तो वह आपके पैसे को देखकर आपके आगे पीछे घूमता रहेगा।
आपकी सक्सेस भी आपकी दोस्ती को साबित कर सकती है। अगर कोई आपका सच्चा मित्र होगा तो वह हमेशा आपकी सफलता चाहेगा। वह हमेशा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और अगर वह आपके साथ सिर्फ स्वार्थ के लिए खड़ा होगा। तो वह आपको आगे बढ़ने से रोकेगा। आपकी सफलता पर उसके चेहरे पर उतनी खुशी नही दिखेगी। जितनी वास्तव में दिखनी चाहिए।
अगर आपको अपने दोस्त की सत्यता को समझना है। तो आपको सिर्फ अपने दोस्त की विश्वशनीयता को जांचना चाहिए। जो दोस्त आपका खास होगा। वह कभी भी आपके विश्वास के साथ खिलवाड़ नही करेगा और हमेशा आपका विश्वास बनाए रखेगा।