How To Make Sunscreen At Home । धूप, टैनिंग और प्रदूषण से बचाव के लिए लोग अपने फेस और हाथ-पैरों पर Sun Cream का इस्तेमाल करते हैं। Sunscreen आपकी त्वचा को UV Rays से होने वाले नुकसान से बचाता है और आपकी स्किन में मेलेलिन सिकरिशन को भी रोकता है।
कैमिकलयुक्त सनस्क्रीन अगर स्किन पर अधिक देर तक रह जाए तो स्किन को काफी नुकसान भी हो सकता है। इसी कारण से कई लोग सनस्क्रीन लोशन के इस्तेमाल से कतराते हैं। पर क्या हो अगर आप नेचुरल चीजों से खुद ही अपना Sunscreen बनाना सीख लें? (Make Sunscreen At home) आप घर पर मौजूद कुछ नेचुरल चीजों से होममेड सनस्क्रीन बना सकते हैं और ये बाजार में मिलने वही Sunscreen से ज्यादा कारगर भी होगी। और इसकी सबसे खास बात ये है कि इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन को थोड़ा भी नुकसान नहीं होगा उल्टा ये आपको एक्स्ट्रा व्हाइटिंग और ग्लोइंग स्किन देगा। आज हम आपको घर पर Sunscreen बनाने का पूरा प्रोसेस बताएंगे।
होममेड सनस्क्रीन घर पर किस तरह बना सकते हैं(How to make Sunscreen at home)
होममेड सनस्क्रीन बनाने की सामग्री (Ingredients to make Sunscreen at home)
कोकोनट ऑयल- 1 चौथाई कप
रेस्पबेरी ऑयल- 1 टेबल स्पून
जिंक डाइऑक्साइड- 2 टेबलस्पून
कैरेट सीड ऑयल- तेल 1 टेबल स्पून
शीया बटर- 2 टेबलस्पून
ऑलिव ऑयल- आधा कप
वैक्स- 1 चौथाई कप.
कैसे बनाए सनस्क्रीन (How to make Sunscreen)
किसी बर्तन में ये सारी सामग्री निकल लें। इसे एक साथ किसी कटोरे में मिला ले मगर जिंक ऑक्साइड को अभी इसमें ना डालें। अब चम्मच की मदद से सभी चीज़ों को अच्छी तरह से फेटे। इसके बाद एक तवे को आंच पर रखें और उस तवे पर कटोरे को रख दीजिए। ऐसा करने के कुछ देर बाद सारी सामग्री पिघल जाएगी।
इसी बीच बीच में चलते रहिए ताकि सभी चीज़े आपस में अच्छी तरह से मिल जाएं और नीचे से जले भी नहीं। जब सारी सामग्री पिघलकर मिक्स हो जाए तो इसे तवे पर से उतार लीजिए। अब इसमें जिंक ऑक्साइड डालें और अच्छी तरह से मिला दें। इसके कुछ देर बाद जब ये ठंडी हो जाए तो इसे किसी कांच के कंटेनर में रखकर फ्रिज में रख दीजिये। और अब जब भी आप बाहर जाएं तो इसे बिना किसी चिंता के चेहरे और हाथ पर लगा लें। घर पर बनी यह नेचुरल होममेड Sunscreen स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
इन बातों को ध्यान में रखें
–इस्तेमाल करने से पहले इस क्रीम का पैच टेस्ट जरूर कर लें।
–अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसका इस्तेमाल बिना एक्सपर्ट की सलाह के न करें।
–जिंक ऑक्साइड स्किन पर एलर्जी कर सकता है, इसलिए ध्यान रखें।
– थोड़ी मात्रा में ही इसका इस्तेमाल करें।
-बता दें कि वाटरप्रूफ सनस्क्रीन नहीं है और पसीना आने पर ये हट सकता है।