img

लाइफस्टाइल:- दुनिया मे ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो की स्वप्न न देखता हो वही हमारे प्रत्येक सपने के पीछे कुछ न कुछ रहस्य अवश्य छिपा होता है। वही अगर हम बात स्वप्न शास्त्र की करे तो इसके अनुसार हर व्यक्ति के सपने का सम्बंध उसके व्यक्तिगत या पारिवारिक जीवन से होता है। वही अगर व्यक्ति अपने सपने के मूल को समझ लेता है और उसके आधार पर उपाय करता है तो उसका सपना उसके जीवन को बदल देता है और लाइफ सेट हो जाती है।

वही आज के समय मे धन पाने की इच्छा हर किसी को होती है हर कोई एक ऐसा माध्यम खोजता है जिससे उसे धन लाभ हो सके। वही हमारे सपने का धन से काफी कनेक्शन है हमारे द्वारा देखे गए कुछ सपने ऐसे होते हैं जो धन प्राप्ति के संकेत देते हैं और अगर हम शास्त्रों के बताए नियमों का पालन करते हैं तो हमारी जिंदगी हमारे इन सपनो से बदल जाती है। 
धर्म शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में हांथी की सवारी करते हैं तो यह शुभ सपना माना जाता है और कहा जाता है जो व्यक्ति यह सपना देखता है उसके जीवन मे धन योग हमेशा बना रहता है। ये सपना धन लाभ होने का संकेत देता है। वही यदि आप सपने में सोने और चांदी के बर्तन में खुद को भोजन करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको सरकारी अधिकारी से लाभ मिल सकता है। वही अगर कोई सपने में खिले हुए फूल को देखता है तो वह भी धन लाभ का संकेत माना जाता है।
अगर सपने में खुद की गोद भराई होते हुए देखते हैं तो ये सपना भी धन लाभ होने का संकेत देता है। यदि सपने में आप खुद को शबरत या जल पीते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको संपत्ति या धन की प्राप्ति होने वाली है। यदि आप सपने में कुआं देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपका घर धन-धान्य से भरने वाला है। आपकी बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी।