डेस्क। फिटकरी के वैसे तो घर में कई सारे उपयोग होते हैं। आमतौर पर इसको बर्तनों से दाग धब्बे मिटाने के लिए उपयोग किया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि यह आपके चेहरे से भी दाग मिटाने के लिए कारगर साबित होता है। साथ ही यह शरीर से बह रहे खून को भी बंद करने के काम में आता है। इसीलिए अक्सर आपने देखा होता कि पुरुषों की शेविंग किट में फिटकरी जरूर होती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
फिटकरी को दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ इस्तेमाल करने से ना केवल दाग-धब्बे और झुर्रियां दूर होती हैं बल्कि आपकी स्किन चमचमाती और ग्लोइंग भी बनती है। फिटकरी से आंखों के नीचे के काले घेरे और सूजन भी कम हो जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि फिटकरी को किस तरह से इस्तेमाल करने से त्वचा को क्या फायदा पहुँचता है।
आंखों के नीचे सूजन आ गई है या फिर काले घेरे हो गए हैं तो फिटकरी और गुलाब जल के मिश्रण से आपको इससे निजाद मिल जाएगा। सबसे खास बात यह है कि फिटकरी स्किन पर किसी तरह का इरिटेशन भी नहीं देती। बस आप फिटकरी के पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे धूल लें। ऐसा करने के कुछ ही दिनों बाद आपको फर्क दिखने लगेगा।
अगर आपके चेहरे की त्वचा पर ढीलापन दिखने लगा है तो फिटकरी से बने टोनर का इस्तेमाल करें। ये आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में काफी असरदार होता है। टोनर बनाने के लिए सबसे पहले फिटकरी को पानी में डाल लें इसके साथ में कुछ तुलसी के पत्ते भी डाल लें। अब पानी को उबाल लें। उबालने के तुरंत बाद ही फिटकरी पानी में घुल जाएगी। अब गैस को बंद कर पानी को छान लीजिए। फिर इसमे कुछ बूंद ग्लिसरीन की मिलाकर किसी शीशी में स्टोर कर के रख लें। इसे टोनर के तौर पर चेहरे पर लगाएं।
आपके फेस पर अगर कील -मुंहासे के दाग रह गए हैं तो भी आप फिटकरी को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इस पैक को बनाने के लिए फिटकरी के पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर गढ़ा पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के लिए दूध का इस्तेमाल भी कर सकतें हैं। चेहरे पर लगा लें और फिर 15 मिनट बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें।